क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेल्सन और विनी मंडेला की वो प्रेम कहानी

नेल्सन मंडेला जब 27 साल जेल में रहने के बाद 1990 में बाहर आए तो उनकी बांहों में बांहें डाले एक महिला नज़र आई. इस लम्हे को कैमरे में क़ैद कर लिया गया और ये तस्वीर लंबे वक़्त तक नस्लभेद के ख़िलाफ़ संघर्ष के प्रतीक के तौर पर देखी जाती रही.

मंडेला की बांहों में बांहें डाले ये महिला उनकी पत्नी विनिफ़्रेड माडिकिज़ेला थीं.

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

नेल्सन मंडेला जब 27 साल जेल में रहने के बाद 1990 में बाहर आए तो उनकी बांहों में बांहें डाले एक महिला नज़र आई. इस लम्हे को कैमरे में क़ैद कर लिया गया और ये तस्वीर लंबे वक़्त तक नस्लभेद के ख़िलाफ़ संघर्ष के प्रतीक के तौर पर देखी जाती रही.

मंडेला की बांहों में बांहें डाले ये महिला उनकी पत्नी विनिफ़्रेड माडिकिज़ेला थीं.

नेल्सन और विनी मंडेला की वो प्रेम कहानी

विनी नाम से जानी जाने वाली विनिफ़्रेड मंडेला का 81 साल की उम्र में सोमवार की रात निधन हो गया. उनके निधन की ख़बर आते ही लोगों के ज़हन में ये तस्वीर उभर आई.

विनी और नेल्सन मंडेला की प्रेम कहानी

विनी माडिकिज़ेला के साथ मंडेला का प्यार उस वक्त परवान चढ़ रहा था जब वो देशद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे थे.

विनी उस वक़्त 22 साल की थीं, मंडेला से 22 साल छोटी. सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विनी के राजनीतिक तेवर काफ़ी गरम थे.

नेल्सन मंडेला ने अपनी आत्मकथा में लिखा है, "मैं उसके प्यार में भी पड़ रहा था और उसे राजनीतिक भी बना रहा था."

नेल्सन और विनी मंडेला की वो प्रेम कहानी

'मंडेला ने मुझे कभी प्रपोज़ नहीं किया'

नेल्सन और विनी मंडेला की वो प्रेम कहानी

विनी के मुताबिक़ मंडेला ने उन्हें कभी औपचारिक तौर पर प्रपोज़ नहीं किया था.

वो बताती हैं, "एक दिन नेल्सन ने सड़क पर चलते हुए कहा कि क्या तुम उस ड्रेस डिज़ाइनर महिला को जानती हो? तुम्हें उससे ज़रूर मिलना चाहिए, वो तुम्हारे लिए शादी की ड्रेस तैयार करने जा रही है. तुम अपनी ओर से कितने लोगों को बुलाना चाहोगी?"

विनी कहती हैं "इस तरह मुझे बताया गया कि उनसे मेरी शादी होने जा रही है. मैंने गुस्सा नहीं किया. मैंने सिर्फ़ इतना पूछा कि कब?"

शादी के लिए सरकार से इजाज़त लेनी पड़ी

नेल्सन और विनी मंडेला की वो प्रेम कहानी

साल 1983 में फ़िल्म निर्माता केविन हैरिस को दिए एक साक्षात्कार में विनी ने कहा कि वो न सिर्फ़ एक क़ैदी के साथ शादी करने जा रही थीं, बल्कि उन पर प्रतिबंध भी लगा था और प्रिटोरिया में उनके मुकदमे की सुनवाई चल रही थी.

ऐसे में उन्हें शादी करने के लिए सरकार से अनुमति लेनी पड़ी. शादी के लिए उन्हें चार दिन मिले ताकि वो ट्रांसकेई जाकर शादी कर सकें.

विनी ने बीबीसी को बताया था उन्होंने मंडेला का नाम उस वक़्त सुना जब वो हाई स्कूल में पढ़ रही थीं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने और मंडेला के रिश्ते से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताई थीं:

हाईस्कूल में पढ़ाई के दौरान हम दुनिया में चल रहे तमाम आंदोलनों और संघर्षों के बारे में पढ़ रहे थे. तभी मैंने उस काले शख़्स के बारे में सुना जो नाइंसाफ़ी के ख़िलाफ़ लड़ रहा था.

मैं सबसे पहले उनसे अपनी एक दोस्त के ज़रिए मिली. ये साल 1957 की बात है. मेरी वो दोस्त मेरे भाई की पत्नी भी थीं. हमारी दूसरी मुलाकात इत्तेफ़ाकन हुई.

हम एक गली में मिले. मैंने उस शख़्स को अचरज और इज्ज़त भरी नज़रों से देखा. ये वही शख़्स था जिसके बारे में हमने कितना कुछ सुना था.

तब मुझे पता नहीं था कि कभी मैं इसी शख्स के घर में उसकी बीवी बनकर आऊंगी.

विनी कहती थीं कि मंडेला से शादी करने के बाद वो और मज़बूत हुईं और उन्होंने लगातार संघर्ष करना सीखा.

मंडेला और विनी की ज़िंदगी

विनी का जन्म 1936 में ईस्टर्न केप में हुआ था. मंडेला से मिलने के एक साल बाद ही यानी 1958 में ही विनी की उनसे शादी हो गई थी. उस वक़्त वो एक प्रशिक्षित सामाजिक कार्यकर्ता थीं.

नेल्सन मंडेला की पूर्व पत्नी विनी मंडेला का निधन

विनी और मंडेला 38 साल तक शादीशुदा जोड़े की तरह रहे. हालांकि दोनों साथ में बहुत कम वक़्त बिता पाए क्योंकि शादी के तीन साल बाद ही मंडेला अंडरग्राउंड हो गए थे और फिर पकड़े जाने पर उन्हें जेल में डाल दिया गया था.

मंडेला और विनी की दो बेटियां हुईं. मंडेला जब जेल में थे तब विनी ने ही उनके आंदोलन को बाहरी दुनिया में आगे बढ़ाया. इसके बदले में उन्हें भी जेल की सज़ा मिली और उनकी मुहिम को एक नई पहचान.

रंगभेद के खिलाफ़ विनी की लड़ाई और मंडेला का लगातार साथ निभाने की वजह से लोग उन्हें 'राष्ट्रमाता' कहने लगे.

विवादों के साये तले...

हालांकि विनी की ज़िंदगी में सब अच्छा ही नहीं रहा. वो तमाम विवादों में रहीं और कई स्कैंडल्स में भी उनका नाम आया.

जब नेल्सन मंडेला राष्ट्रपति बने तो उन्होंने अपनी पत्नी विनी को कैबिनेट में जगह दी.

लेकिन जल्दी ही पार्टी के पैसे के इस्तेमाल को लेकर विनी मंडेला पर सवाल उठने लगे. उनकी छवि राजनीतिक और क़ानूनी रूप से दागदार होती गई.

इस मुश्किल वक़्त में नेल्सन मंडेला हमेशा उनके साथ रहे, लेकिन फिर भी उनकी शादी संभल नहीं पाई और 1996 में दोनों का तलाक हो गया.

मंडेला का सरनेम नहीं छोड़ा

तलाक के बाद भी विनी ने अपने नाम से मंडेला सरनेम नहीं हटाया और न ही मंडेला से अपनी दोस्ती ख़त्म की.

तमाम विवादों के बाद भी वो राजनीति में सक्रिय रहीं, लेकिन 2003 में उन्हें धोखाधड़ी के एक मामले में दोषी पाया गया और इस तरह एक बार फिर वो विवादों में घिर गईं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The Love Story of Nelson and Winnie Mandela
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X