क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways: भारतीय रेलवे चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेनें, 18 मार्च से ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानें डिटेल्स

Google Oneindia News

नई दिल्ली। होली का त्योहार आने वाला है और बहुत सारे लोग घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में इंडियन रेलवे ने यात्रियों को एक खास तोहफा दिया है। 18 मार्च से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलने जा रही हैं। आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल से इंदौर, जयपुर, पुरी समेत कई जगहों के लिए नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है, इसकी जानकारी पश्चिमी रेलवे के ट्विटर हैंडल पर दी गई है।

Recommended Video

Indian Railways: भारतीय रेलवे चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेनें, 18 मार्च से ऑनलाइन बुकिंग शुरू
18 मार्च से ऑनलाइन बुकिंग शुरू

18 मार्च से ऑनलाइन बुकिंग शुरू

पश्चिमी रेलवे ने ट्विटर पर लिखा है कि ट्रेन नंबर 09371 , जो कि इंदौर से पुरी जाएगी, के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी 18 मार्च से शुरू हो जाएगी और ट्रेन नंबर 09227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 18 मार्च से शुरू होगा। ये ट्रेनें हफ्ते में दो दिन गुरुवार और शनिवार को चलेगी और मुंबई सेंट्रल से उज्जैन के रास्ते इंदौर पहुंचेंगी।

Fact Check: इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए रद्द की सारी ट्रेनें? आखिर क्या है सच्चाई?Fact Check: इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए रद्द की सारी ट्रेनें? आखिर क्या है सच्चाई?

 उत्तर रेलवे ने भी जारी की लिस्ट

उत्तर रेलवे ने भी जारी की लिस्ट

जहां पश्चिम रेलवे ये ट्रेनें चलाने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उत्तर रेलवे ने भी 18 मार्च से सात जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे ने भी ट्रेनों के कार्यक्रम सूची जारी की है।

ये है ट्रेनों का कार्यक्रम

ये है ट्रेनों का कार्यक्रम

  • 21 -28 मार्च: भठिंडा से वाराणसी एक्सप्रेस
  • 22-29 मार्च: वाराणसी से भठिंडा एक्सप्रेस
  • 21-28 मार्च: कटरा से वाराणसी
  • 23-30 मार्च:वाराणसी से कटरा
  • 22-29 मार्च: निजामुद्दीन से लखनऊ
  • 25 मार्च: लखनऊ से निजामुद्दीन
  • 19, 23,26 और 30 नई दिल्ली से बरौनी
  • 20,24,31 मार्च: बरौनी-नई दिल्ली
  • 23-30 मार्च : आनंद विहार से लखनऊ
  • 18 -25 मार्च: चंडीगढ़ से गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 19 व 26 मार्च: गोरखपुर से चंडीगढ़ एक्सप्रेस
  • 24- 31 मार्च: लखनऊ से आनंद विहार
  • 01 अप्रैल: आनंद विहार से लखनऊ
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कही बड़ी बात

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कही बड़ी बात

मालूम हो कि लंबे वक्त से विपक्ष केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहा है कि मोदी सरकार भारतीय रेलवे का निजीकरण करना चाह रही है। जिस पर पहली बार मंगलवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में बयान दिया,उन्होंने कहा कि इंडियन रेलवे का कभी भी निजीकरण नहीं किया जाएगा और यह हमेशा भारत सरकार के अधीन रहेगी।

सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर काम करने से प्रगति होगी

रेलमंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे का कभी निजीकरण नहीं होगा लेकिन मालवाहक ट्रेनें चलाने के लिए अगर कोई निजी निवेश होता है तो इसमें बुराई क्या है, उन्होंने आगे कहा कि हमें अत्याधुनिक रेलवे बनाना है तो बहुत धन की जरूरत होगी। देश के 50 स्टेशनों का मॉडल डिजाइन तैयार किया गया है, जहां सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है, निजी क्षेत्र जो सेवाएं देगा, वे भारतीय नागरिकों को मिलेंगी और युवाओं को रोजगार मिलेंगे।

यह पढ़ें: रेलमंत्री ने कहा-सरकार और निजी क्षेत्र अगर मिलकर काम करें तो बुराई क्या है?यह पढ़ें: रेलमंत्री ने कहा-सरकार और निजी क्षेत्र अगर मिलकर काम करें तो बुराई क्या है?

Comments
English summary
The Indian Railways will run Holi special trains to clear the rush of passengers during the festival, Booking starts on 18TH March, see Full Details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X