गणतंत्र दिवस समारोह में दिखेगा अब तक का सबसे भव्य 'फ्लाइटपास्ट', राफेल सहित 75 लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब
नई दिल्ली, 17 जनवरी। हर साल राजपथ पर मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस समारोह इस बार काफी भव्य होने जा रहा है। इस बार राफेल सहित 75 लड़ाकू विमान आसमान में करतब करते नजर आएंगे। वायु सेना के पीआरओ विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने सोमवार को कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में, 75 लड़ाकू विमानों के साथ अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में राजपथ पर होगा। इन 75 लड़ाकू विमानों में 5 राफेल विमान भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: सब्सक्राइबर्स के मामले में दुनिया का नंबर वन यू-ट्यूब चैनल बना T-Series, प्यूडिपाई पहुंचा चौथे स्थान पर
पीआरओ ने बताया कि मिग29के और पी-8आई सर्विलांस विमान भी वरुण फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। बता दें कि भारत इस 26 जनवरी को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस बार पांच मध्य एशियाई देशों कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान का एक दल गणतंत्र दिवस की परेड पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। सभी देशों के अतिथि परेड का दीदार करने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।