क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो कमरे के घर में 2 युवाओं ने बनाई थी Flipkart, 11 साल में बन गई 1 लाख करोड़ की कंपनी

Google Oneindia News

नई दिल्लीः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट का 71.06 फीसदी हिस्सा खरीदने जा रही है। बताया जा रहा है कि ये डील 1 लाख करोड़ रुपए (15 अरब डॉलर) में होगी। आज फ्लिपकार्ट की कीमत अरबों में हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इस कंपनी की शुरुआत 11 साल पहले एक दो रूम के घर से हुई थी। आज हम आपके लिए लाए हैं फ्लिपकार्ट के बारे में खास जानकारी-

साल 2007 में बनी थी फ्लिपकार्ट

साल 2007 में बनी थी फ्लिपकार्ट

साल 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल नाम के दो युवाओं ने हैदराबाद में फ्लिपकार्ट की शुरुआत एक ऑनलाइन बुक स्टोर से की थी। खुद की कंपनी की शुरुआत करने से पहले ये दोनों युवा अमेजन में नौकरी करते थे।

 इंडिया बाज़ार डॉट इन के साथ जुड़कर रोज कमाएं 7500 रुपए इंडिया बाज़ार डॉट इन के साथ जुड़कर रोज कमाएं 7500 रुपए

सचिन और बिन्नी ने बनाई थी फ्लिपकार्ट

सचिन और बिन्नी ने बनाई थी फ्लिपकार्ट

अमेजन में नौकरी के दौरान ही सचिन और बिन्नी ने खुद की कंपनी शुरुआत करने का सपना देखा और आज फ्लिपकार्ट को दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में गिना जाता है। कंपनी का पहला ऑफिस हैदराबाद में था। साल 2009 में दिल्ली और मुंबई में कंपनी ने अपने ऑफिस बनाए। साल 2011 में फ्लिपकार्ट ने सिंगापुर में भी अपना ऑफिस बनाया। पिछले महीने ही बैंगलुरू में फ्लिपकार्ट का मुख्यालय 8.3 लाख वर्ग फुट के नए ऑफिस में शिफ्ट किया गया है।

2016 में बिन्नी बंसल बने थे फ्लिपकार्ट के सीईओ

2016 में बिन्नी बंसल बने थे फ्लिपकार्ट के सीईओ

पिछले नौ साल से सचिन फ्लिपकार्ट के सीईओ थे, साल 2016 में इस पद पर बिन्नी बंसल बैठ गए और सचिन फ्लिपकार्ट के कार्यकारी अध्यक्ष बन गए। पिछले साल, कल्याण कृष्णमूर्ति ने फ्लिपकार्ट के कार्यकारी सीईओ के रूप में पदभार संभाला। वहीं, फ्लिपकार्ट में अपने आपको काफी बढ़ाया है। बिन्नी बंसल के सीईओ बनने के बाद कई दूसरी कंपनियों को फ्लिपकार्ट का हिस्सा बनाया गया, जैसे- फैशन के पोर्टल मिंत्रा, जबोंग। वहीं पेमेंट के लिए फोन पे (PhonePe) और Ekart शामिल हैं।

 घर का कामकाज निपटा कर लेटी थी महिला, क्या पता था सिर पर ही खड़ी है मौत! घर का कामकाज निपटा कर लेटी थी महिला, क्या पता था सिर पर ही खड़ी है मौत!

दुनिया भर के इवेंस्टर करते हैं फ्लिपकार्ट पर भरोसा

दुनिया भर के इवेंस्टर करते हैं फ्लिपकार्ट पर भरोसा

बताया जाता है कि साल 2014 में मिंत्रा(Myntra) को लगभग 300 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था। फ्लिपकार्ट पर दुनिया भर के इवेंस्टर कितना भरोसा करते हैं इस बात का इंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जापान के सॉफ्टबैंक ने वर्तमान में फ्लिपकार्ट में 23-24 फीसदी की हिस्सेदारी है। इसके अलावा दूसरी कई विदेशी कंपनियां ने पर फ्लिपकार्ट में निवेश किया था।

CCTV-WiFi और GPS से लैस है ये हाईटेक ट्रेन, आज से कर सकते हैं इसमें सफरCCTV-WiFi और GPS से लैस है ये हाईटेक ट्रेन, आज से कर सकते हैं इसमें सफर

Comments
English summary
The Flipkart story so far two IIT-Delhi graduates brain behind it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X