क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्‍मीर की अंतिम हिंदू रानी पर बन रही फिल्म, ऐसे उड़ाए थे दुश्‍मन के होश

Google Oneindia News

बेंगलुरु। जम्मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाये जाने के बाद कश्‍मीर पर पूरी दुनिया की निगाह टिकी हुई हैं। इसी सरगर्मियों के बीच कश्‍मीर की रियासत की आखिरी हिंदू रानी के ऊपर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। जिसमें रानी के मशहूर किरदार की सुंदरता से लेकर इनकी वीरता तक की गाथा बड़े परदे पर उतारा जाएगा।

kahmir ki rani

मेगा बजट की फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स ने बनाने का ऐलान किया है। इस्लामिक शासन से पहले कश्मीर पर राज करने वाली आखिरी हिंदू रानी जो 'कोटा रानी' के नाम से जानी जाती है, उनके जीवन को बड़े परदे पर लाया जा रहा है। हालांकि अभी तक फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।

फिल्म का विषय 13वीं शताब्दी में राज करने वाली "कोटा रानी" पर होगा जो एक अत्यंत नाटकीय दौर की प्रमुख नायक थी जिसके बादशाह मीर वंश एक राज्य के पहले विदेशी शासक बना गए जो भारतीय दर्शन और शैव धर्म का केंद्र था। कोटा रानी एक बेहद खूबसूरत महिला थी जो एक महान प्रशासक और सैन्य रणनीतिकार भी थी।

उन्होंने कई मध्य एशियाई आक्रमणकारियों के खिलाफ कश्मीर की लड़ाई लड़ी और उसकी रक्षा की एवं उन्होंने अपनी सुंदरता का इस्तेमाल उन पुरुषों पर सत्ता हासिल करने के लिए किया, जिन्होंने उसके प्यारे कश्मीर के लिए खतरा पैदा किया, लेकिन अंततः वह चारों ओर से दुश्मनों से घिरी हुई थी। उन्होंने कई लड़ाइयों का नेतृत्व किया और अपने शासन को बचाने में कामयाब रही। कोटा रानी ने उस दौर में भी एक महिला होते हुए अपना नाम ऊंचा किया।

kashmir

कोटा रानी की कहानी जम्मू और कश्मीर की लोकगाथाओं और लोकगीतों में खूब सुनी जाती है। भारतीय दर्शनशास्त्र और शैव धर्म के अनुयायी रहीं इस रियासत पर कोटा रानी ने अपनी खूबसूरती, अपने मजबूत प्रशासन और अपनी सैन्य रणनीति के बूते बरसों तक राज्य चलाया।

लोकगीतों में कथा आती है कि कोटा रानी ने मध्य एशिया के आक्रांताओं से कश्मीर को बचाने के लिए न सिर्फ अपनी सुंदरता को ढाल बनाया बल्कि अपनी बहादुरी से कई मौकों पर दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए। बाद में भीतरघात के चलते कोटा रानी को हार का सामना करना पड़ा।

इस बारे में रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार मीडिया को बताया 'कोटा रानी पर फिल्म बनाने का हमारा मुख्य मकसद उनकी शौर्य गाथा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है। उनके किरदार में तमाम तरह के गुण दिखते हैं और वह हमारे देश की चंद महान महिला हस्तियों में से एक रही हैं। कोटा रानी के बारे में देश के बहुत कम लोगों को पता है और हमारा प्रयास होगा कि उनकी इस कहानी को हम बड़े परदे पर पूरी भव्यता के साथ प्रस्तुत करें।'

फिल्म के सह निर्माता मधु मंटेना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोटा रानी की कहानी किसी मायने में क्लियोपेट्रा और दिल्ली की रजिया सुल्तान की कहानी से कम नहीं है। कश्मीर में जो कुछ आजकल हो रहा है उसका सीधा संबंध किसी न किसी तरह से कोटा रानी के राज से जुड़ता है।

वह भारत की धरती पर हुईं चुनिंदा वीरांगनाओं में से एक हैं। उन्‍होंने कहा कि यह ताज्जुब की बात है कि कश्मीर पर शासन करने वाली कोटा रानी के बारे में हम भारतीयों को कोई जानकारी ही नहीं है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने बताया कि कोटा रानी की जिंदगी काफी ड्रामैटिक थी और वह एक भारत की सबसे अच्छी महिला शासकों में से एक थीं। उन्होंने बताया कि कोटा रानी हमारे भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी महिला कैरक्टर थीं। उनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं और अब उन पर फिल्म बनाई जा रही है।

Comments
English summary
Reliance Entertainment and Phantom Films have announced the making of the mega budget film. The last Hindu queen to rule Kashmir before Islamic rule, known as 'Kota Rani',
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X