क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रक्षा मंत्री पार्रिकर ने बताया क्‍यों पाक पर पहले परमाणु हमला नहीं करेगा भारत

जिस दिन से भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया, उस दिन से भारत को किसी की धमकी नहीं मिली है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जिस दिन से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया, उस दिन से भारत को किसी की धमकी नहीं मिली है। परमाणु रणनीति पर अपनी राय रखते हुए मनोहर पार्रिकर ने कहा कि भारत कभी भी किसी पर गैरजिम्मेदारी से हथियार नहीं चलाता और ना चलाएगा।

manohar parrikar

एक जिम्‍मेदार देश है भारत

भारत का रुख साफ करते हुए पर्रिकर ने कहा कि सरकार की परमाणु नीति में कोई परिर्वतन नीति नहीं है। मनोहर पर्रिकर ने कहा कि वो निजी तौर पर मानते हैं कि भारत को परमाणु हथियारों के पहले इस्तेमाल नहीं करने संबंधी नीति से अपने को नहीं 'बांधना' चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत एक जिम्मेदार और संपन्न देश है। वो कभी भी किसी के खिलाफ पहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भारत को परमाणु हमले के पहले इस्तेमाल करने वाली नीति से नहीं बंधना चाहिए।

बताया अपनी निजी राय

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ये उनकी निजी राय है, इसका किसी को गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए। पर्रिकर ने कहा कि देश में बहुत सारे लोग पहले परमाणु हथियार इस्तेमाल नहीं करने संबंधी नीति के बारे में कहते हैं लेकिन मुझे इस मामले में अपने आपको क्यों बांधना चाहिए है।

सरकार ने किया बयान से किनारा

उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग कह सकते हैं कि न्यूक्लियर डॉक्टरिन बदल गए हैं, लेकिन यह किसी सरकार की नीति में नहीं बदले हैं।

उन्होंने बिना पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि भारत को पड़ोसी देशों से धमकियां मिलती रहती हैं कि अगर उन्हें डराया गया तो वे सामरिक परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन जिस दिन से सर्जिकल स्ट्राइक हुई तब से कोई धमकी नहीं आई।

पर्रिकर के इस बयान से सरकार ने खुद को अलग करते रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ये बयान मनोहर पार्रिकर का निजी बयान है।

Comments
English summary
Defence Minister Manohar Parrikar said The day surgical strikes happened, no threat has come again.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X