क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

THE Asia University Ranking 2020: भारत के इन संस्थानों को मिली टॉप-100 में जगह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2020 में भारत के आठ संस्थानों को जगह मिली है। सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व है। बुधवार को जारी की गई रैंकिंग में चीन का सिंहुआ यूनिवर्सिटी टॉप पर है। पहले दस संस्थानों में से 3 चीन से, 2 सिंगापोर, 3 हांगकांग, 1 साउथ कोरिया और 1 जापान से है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु ने को 36वां स्थान मिला है। भारतीय संस्थान के लिहाज से आईआईएससी टॉप पोजिशन पर है। वहीं आठ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भी टॉप 100 में हैं।

दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी रैंक 1: सिंहुआ यूनिवर्सिटी, चीन रैंक 2: पेकिंग यूनिवर्सिटी, चीन रैंक 3: नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, सिंगापुर रैंक 4: यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग, हॉन्ग कॉन्ग रैंक 5: द हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी रैंक 6: नान्यांग टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर रैंक 7: द यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो, जापान रैंक 8: चाइनजी यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग रैंक 9: सोल नैशनल यूनिवर्सिटी, साउथ कोरिया रैंक 10: यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी ऑफ चाइना रैंक 10: सिकाईयूकाई (Sungkyunkwan) यूनिवर्सिटी, दक्षिण

इस रैकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर चीन की यूनिवर्सिटी हैं। भारत की बात की जाए तो आईआईएससी बेंगलुरु 36वें स्थान पर, आईआईटी रोपड 47वें, आईआईटी इंदौर 55वें, आईआईटी खड़गपुर 59वें, आईआईटी दिल्ली 67वें, आईआईटी बॉम्बे 69वें, आईआईटी रुड़की 83वें और इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलाजी ने 92वें वां स्थान पाया है।

रैंकिंग में पहले स्थान पर चीन की सिंहुआ यूनिवर्सिटी और दूसरे पर पेकिंग यूनिवर्सिटी हैं। इसके बाद तीसरा स्थान नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को, चौथा यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग को, पांचवां द हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी को, छठवां सिंगापुर की नान्यांग टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी को, सातवां द यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो, जापान को, आठवां चाइनजी यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग को नौवां सोल नैशनल यूनिवर्सिटी, साउथ कोरिया को और दसवें स्थान पर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी ऑफ चाइना है।

ये भी पढ़िए- सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, बदल सकते हैं एग्जाम सेंटरये भी पढ़िए- सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, बदल सकते हैं एग्जाम सेंटर

Comments
English summary
the Asia University Ranking 8 Indian institutes in top 100 list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X