क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थाईलैंड: मॉल में घुसकर गोलीबारी करने वाले सैनिक को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया, 27 लोगों की हुई थी मौत

Google Oneindia News

बैंकाक। थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी शहर कोरात में शनिवार को एक सैनिक ने मॉल में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की। इसमें 27 लोगों की मौत हुई। हमलावर ने मॉल में ही कुछ लोगों को बंधक बना लिया। हालांकि, स्पेशल फोर्सेज ने 17 घंटे तक चली मुठभेड़ में हत्यारे को मार गिराया। पहले ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि हमलावर मॉल की पार्किंग के रास्ते भागने में कामयाब हो गया। स्वास्थ्य मंत्री और पुलिस प्रमुख दोनों ने बंदूकधारी के मारे जाने की पुष्टि की है हमलावर का नाम सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा था।

 थाईलैंड: मॉल में घुसकर गोलीबारी करने वाले सैनिक को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया, 27 लोगों की हुई थी मौत

बंदूकधारी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर ''क्या मुझे आत्मसमर्पण करना चाहिए' और '' कोई भी मौत से नहीं बच सकता' जैसी बातें लिखी थी। फेसबुक वीडियो में (बाद में जिसे हटा दिया गया) हमलावर सेना का हेलमेट पहने हुए खुली जीप में सवार दिख रहा था और कह रहा था, '' मैं थक गया हूं... मैं अब उंगलियों को और नहीं दबा सकता।' पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, सैनिक का नाम जक्रापंथ थोम्मा है और वह 22वीं आर्मी रीजनल कमांड में सार्जेंट के पद पर तैनात है।

Alert- अब हवा में तैरकर संक्रमण फैलाने लगा है कोरोना वायरस, 37 हजार लोगों में पाए गए लक्षणAlert- अब हवा में तैरकर संक्रमण फैलाने लगा है कोरोना वायरस, 37 हजार लोगों में पाए गए लक्षण

वह एक खतरनाक स्नाइपर शूटर है। घटना के बाद इलाके में पुलिस और सेना तैनात कर दी गई। सेना के कमांडर ले. जनरल थान्या कैस्टर्न ने बताया कि हमलावर ने कोरात के सिटी सेंटर और टर्मिनल 21 शॉपिंग मॉल को निशाना बनाया। यहां गोलीबारी के दौरान उसने फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग की। हालांकि, बाद में उसके पेज को ब्लॉक कर दिया गया। सैन्य ठिकाने से मशीन गन समेत कई हथियार चोरी किए। थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने कहा कि सुरक्षाबल हमलावर को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सैनिक ने झगड़े के बाद सबसे पहले सुपरवाइजर की हत्या की। फिर उसने साथियों को गोलियां मारीं। इसके बाद सैनिक ने सेना के ठिकाने से मशीन गन समेत कई हथियार चोरी कर लिए। उसने शॉपिंग मॉल के रास्ते में भी कई आम लोगों को मौत के घाट उतारा है।

Comments
English summary
Thailand Mall shooting: Security forces kill soldier who shot dead at least 27.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X