क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus ने इस कपड़े की दुकान को बना दिया फेमस, लोग ले रहे हैं दूर से सेल्‍फी

Google Oneindia News

तिरुअनंतपुरम। 'कोरोना वायरस', ये शब्‍द इस समय पूरे दुनिया में सबसे खतरनाक बन चुका है। जी हां बात अगर सिर्फ भारत की करें तो कोरोना वायरस से अबतक कुल 126 लोग संक्रमित हैं और तीन लोगों की इससे मौत हो चुकी है। लेकिन केरल के मुवत्तुपुझा गांव में एक दुकानदार के लिए ये 'कोरोना वायरस' सबका ध्‍यान अपनी ओर खींचने का एक माध्‍यम बन गया है। जी हां यहां एक व्‍यक्ति ने अपने कपड़े की दुकान का नाम 'कोरोना' रखा है। कोच्चि से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, कोरोना एक कपड़ा दुकान है, जिसके मालिक पारेड हैं। कई सालों से उन्हें लोकप्रिय रूप से 'कोरोना पेयरेड' के रूप में जाना जाता है।

Coronavirus ने इस कपड़े की दुकान को बना दिया फेमस, लोग ले रहे हैं दूर से सेल्‍फी

उनकी दुकान का नाम कोरोना कई सालों से है, लेकिन वायरस के कारण उनकी दुकान अब फेमस हो गई है। न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए दुकान के मालिक ने कहा, ''लोग दुकान के पास आकर सेल्फी लेते हैं। कुछ लोग मुझको देखकर हंसते हुए निकल जाते हैं। मैं देखता हूं कि गाड़ियों से जब लोग निकलते हैं तो दुकान का नाम देखकर हैरान रह जाते हैं और गाड़ी को रोककर ध्यान से देखने लगते हैं।''

Coronavirus: 'सिल्वर गर्ल' सिंधु ने की लोगों से हाथ धोने की अपील , इन तीन हस्तियों को दिया Hand Wash challengeCoronavirus: 'सिल्वर गर्ल' सिंधु ने की लोगों से हाथ धोने की अपील , इन तीन हस्तियों को दिया Hand Wash challenge

आपको बता दें कि कोरोना कपड़े की दुकान के होने के साथ-साथ स्टिचिंग यूनिट भी है। जब उनसे पूछा गया कि दुकान का नाम आपने ऐसा क्यों रखा तो उन्होंने बताया, ''मैंने डिक्शनरी में इस शब्द को देखा। पढ़ते ही मुझे अच्छा लगा तो मैंने दुकान का नाम यही रखा।'' जैसे ही कोरोनावायरस आया तो वो सावधान हो गए। उन्होंने ग्राहकों के लिए दुकान में हैंड सैनेटाइजर रखा है, जो भी दुकान में प्रवेश करता है वो उनको हैंड सैनेटाइजर देते हैं।

Comments
English summary
Textile shop named 'corona' in Kerala Town, Becomes the Centre of Attraction.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X