क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा: '26 जनवरी के कार्यक्रम में गई तो गोली मार देंगे'

भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में वायरल हुआ एक वीडियो. कथित चरमपंथियों ने स्कूल प्रिंसिपल को दी धमकी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
कड़े सुरक्षा इंतज़ाम
BILAL BAHADUR/BBC
कड़े सुरक्षा इंतज़ाम

भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक स्कूल के प्रिंसिपल को छात्राओं को गणतंत्र-दिवस के कार्यक्रम में न भेजने की धमकी दी जा रही है.

यह मामला पुलवामा के गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल का है.

स्कूल के प्रिंसिपल गुलाम मोहिउद्दीन शेख ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार की सुबह उनके घर में दो लोग दाखिल हुए और उनसे माफ़ी मांगने को कहा. दोनों कथित बंदूकधारी छात्राओं को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भेजे जाने से नाराज़ थे.

कश्मीर में चरमपंथ की नई लहर ज्यादा खतरनाक

फिर से 90 के दौर में लौट रहा है कश्मीर?

गणतंत्र दिवस की तैयारी
BILAL BAHADUR/BBC
गणतंत्र दिवस की तैयारी

स्कूल से छुट्टी पर गए प्रिंसिपल

प्रिंसिपल शेख के मुताबिक़, "वाक़या सुबह सात बजे का है. मेरे घर में दो नौजवान दाख़िल हुए जो हथियारों से लैस थे. उन्होंने मुझसे कहा कि आप 26 जनवरी की परेड के लिए बच्चियों को तैयार करते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. मैंने उनसे कहा कि मैं एक सरकारी कर्मचारी हूं और आदेश पूरा करता हूं. लेकिन वे इस पर राज़ी नहीं हुए और उन्होंने कहा कि आप ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे."

इस घटना के बाद आपने क्या तय किया, इसके जवाब में प्रिंसिपल शेख कहते हैं कि "मैंने अभी कोई फ़ैसला नहीं लिया है, मैंने फ़िलहाल स्कूल से दो दिन की छुट्टी ली है."

पुलवामा के इस गर्ल्स स्कूल में 1000 से ज़्यादा छात्राएं पढ़ती हैं.

कहां हुई थी पहली गणतंत्र दिवस परेड

गणतंत्र दिवस की तैयारी
BILAL BAHADUR/BBC
गणतंत्र दिवस की तैयारी

'गोली मार देंगे, घर जला देंगे'

दक्षिणी कश्मीर चरमपंथ का गढ़ माना जाता है. बीते साल इस इलाक़े में चरमपंथियों के कई बड़े कमांडर मारे गए थे.

वायरल हुए वीडियो में दोनों कथित बंदूकधारी कश्मीरी भाषा बोलते नज़र आते हैं. वे प्रिंसिपल को आग़ाह कर रहे हैं कि "उनके स्कूल की जो भी लड़की 26 जनवरी के कार्यक्रम में हिस्सा लेगी, उसे गोली मार दी जाएगी और उसका घर जला दिया जाएगा."

इसके बाद दोनों कथित बंदूकधारी प्रिंसिपल शेख से कहते हैं, "वे आम जनता से माफ़ी मांगें और छात्राओं से कहें कि कोई भी लड़की गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शिरक़त न करे."

इतिहास से असहमति पर क्या बोले राष्ट्रपति कोविंद

गणतंत्र दिवस की तैयारी
BILAL BAHADUR/BBC
गणतंत्र दिवस की तैयारी

कश्मीर बंद का आह्वान

वीडियो में प्रिंसिपल से यह भी पूछा जाता है कि वे महज़ 40,000 रुपये के लिए ऐसा क्यों करते हैं?

पुलिस ने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली है और पुलवामा के पुलिस अधीक्षक चौधरी असलम ने बताया कि 'वीडियो में दिख रहे लोग चरमपंथी हो सकते हैं'. हालांकि मामले की तफ़्तीश जारी है.

भारत प्रशासित कश्मीर के अलगाववादियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कश्मीर-बंद बुलाया है और जनता से 26 जनवरी को 'काले दिन' के रूप में मनाने के लिए कहा है.

कितना मुश्किल है जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मी होना?

कड़े सुरक्षा इंतज़ाम
BILAL BAHADUR/BBC
कड़े सुरक्षा इंतज़ाम

कड़े सुरक्षा इंतज़ाम

अलगाववादियों ने लोगों से जुमे की नमाज़ के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की है.

26 जनवरी के लिए भारत प्रशासित कश्मीर में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं और जगह-जगह गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Terrorists warn Pulwama principal against deputing girls in Republic Day parade
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X