क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल मीडिया का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे आतंकी

By Ians Hindi
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। लड़कियों के नाम से 'फेक प्रोफाइल' तैयार कर यूजर्स को फंसाया जाता है। सुनीत के मामले में सामने आए ऐसे तथ्यों ने फिर अलर्ट किया है। खासकर पाकिस्तानी लड़कियों के नाम से बने फेसबुक आईडी से सावधान रहने की हिदायत दी गई है।

terrorists using social media

दरअसल पश्चिमी उप्र में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और आंतकी गतिविधियों के मामले लगातार सामने आए हैं।

करीब 14 वर्ष पहले जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को छुड़ाने के लिए पश्चिमी उप्र के ही सहारनपुर में पांच विदेशी नागरिकों को बंधक बनाने की घटना सामने आयी थी। इसके अलावा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में शाहिद इकबाल भट्टी उर्फ देवराज सहगल भी सहारनपुर से पकड़ा गया था।

वहीं जनवरी, 2010 में भी रुड़की के गंगनहर थाना पुलिस के साथ एटीएस, एसटीएफ द्वारा पकड़े गये आईएसआई एजेंट आबिद अली उर्फ असद अली उर्फ अबू बकर उर्फ अजीत सिंह निवासी हंजरवाल, थाना ठोकर न्याजबेग, लाहौर से भी गोपनीय दस्तावेज और रुड़की छावनी का नक्शा बरामद हुआ था।

पूछताछ में सामने आया था कि आरोपी ने पश्चिमी उप्र में रहकर यह जानकारियां एकत्रित की थी। साल 2010 में मार्च के महीने में मुंबई में आतंकी संगठन लश्कर के रियाज, अब्दुल लतीफ को मुंबई एटीएस ने पकड़ा था।

उसके पास से प्रदेश के मऊ और सहारनपुर जनपदों के फोन नंबर मिले थे। देवबंद निवासी जमीयत ए उलेमा हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी को आतंकी यासीन भटकल ने धमकी दी थी।

दिल्ली में पकड़े गये लश्कर आतंकी अब्दुल सुभान का पुत्र आलम भी सहारनपुर का छात्र रहा। अब्दुल सुभान ने भी देवबंद से धार्मिक पुस्तकें खरीदी थीं।

इन्हीं सबको देखते हुए इसी सप्ताह मेरठ से पकड़े गये आईएसआई एजेंट आसिफ अली के बाद सेना के जवान सुनीत कुमार के मामले को देखते हुए सहारनपुर पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए फेसबुक पर पाकिस्तान से सावधान रहने की नसीहत दी है।

गौरतलब है कि सेना के जवान सुनीत कुमार की फेसबुक फ्रेंड पूनम प्रकाश लिरोडा सेना पर रिसर्च के बहाने सैन्य जानकारी जुटाती रही। इस मामले में अभी कई अहम खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
Terrorists using social media very frequently to operate activities secretly. They are creating their fake profiles for their terror work.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X