क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा से 5 किलोमीटर दूर अवंतिपोरा एयरबेस पर आतंकी हमले का अलर्ट, श्रीनगर पर भी खतरा

Google Oneindia News

Recommended Video

Srinagar: Awantipora Air Base पर Terrorist Attack को लेकर High Alert | वनइंडिया हिंदी

श्रीनगर। इंटेलीजेंस सूत्रों की ओर से चेतावनी देते हुए कहा गया है कि आतंकी श्रीनगर और अवंतिपोरा एयरबेस को निशाना बनाने की फिराक में हैं। इंटेलीजेंस अलर्ट के बाद से सुरक्षाबलों इन बेसेज के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। अवंतिपोरा एयरबेस, पुलवामा से बस पांच किलोमीटर की दूरी पर है। यह‍ एयरबेस अवंतिपोरा के मलंगपोरा में है।

यह भी पढ़ें-पुलवामा में शहीद रोहतक के सिपाही संदीप सिंह, दो साल पहले हुई थी शादीयह भी पढ़ें-पुलवामा में शहीद रोहतक के सिपाही संदीप सिंह, दो साल पहले हुई थी शादी

क्‍या है अवंतिपोरा की अहमियत

क्‍या है अवंतिपोरा की अहमियत

अवंतिपोरा जहां दक्षिण कश्‍मीर में सेना और वायुसेना के अलावा पैरामिलिट्री फोर्सेज और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के लिए रीढ़ की हड्डी के समान है तो वहीं श्रीनगर एयरबेस कश्‍मीर में सेना के लिए 'स्‍टार्टिंग प्‍वाइंट' की तरह है। अवंतिपोरा जम्‍मू कश्‍मीर में वायुसेना का आखिरी एयरबेस है। इस एयरबेस पर एक रनवे है जिस पर मिग-21 से लेकर सुखोई तक की लैंडिंग कराई जा सकती है। पिछले माह आई इंटेलीजेंस रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जैश-ए-मोहम्‍मद जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में फिर से सुरक्षाबलों पर बड़े आत‍ंकी हमला करने की साजिश कर रहा है। इंटेलीजेंस एजेंसियों की ओर से कहा गया था कि पुलवामा के लेतपोरा में हमला हो सकता है।

एक दिन में तीन एनकाउंटर के बाद चेतावनी

एक दिन में तीन एनकाउंटर के बाद चेतावनी

यह अलर्ट ऐसे समय में आया है जब गुरुवार को कश्‍मीर में एक ही दिन में तीन एनकाउंटर हुए हैं। साउथ कश्‍मीर के पुलवामा और शोपियां के अलावा नॉर्थ कश्‍मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर किया गया है। पुलवामा में तीन आतंकी और शोपियां में भी तीन आतंकी मारे गए हैं। पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्‍मद के कमांडर खालिद को भी ढेर किया था जोकि पाकिस्‍तान का नागरिक था। वहीं, कुपवाड़ा स्थित कांडी के जंगलों में इस समय एनकाउंटर चल रहा है और यह एनकाउंटर गुरुवार को शुरू हुआ था।

आतंकियों ने रची नए सिरे से हमले की साजिश

आतंकियों ने रची नए सिरे से हमले की साजिश

26 फरवरी को बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद से ही घाटी में लगातार आतंकी हमलों के अलर्ट्स जारी किए जा रहे हैं। इस एयर स्‍ट्राइक को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने मिराज-2000 जेट्स के साथ अंजाम दिया था। हमले के दौरान पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा के बालाकोट में जैश के अड्डों को निशाना बनाया गया था। ताजा चेतावनी में कहा गया है कि आतंकी इस बार 14 फरवरी की तर्ज पर हमले को अंजाम नहीं देंगे। इस बार वह किसी गाड़ी का प्रयोग नहीं करेंगे बल्कि वह सुरक्षाबलों के संस्‍थानों, कैंप्‍स और बिल्डिंग्‍स को आईईडी के जरिए निशाना बनाने की फिराक में हैं।

अप्रैल में हुआ था एक हादसा

अप्रैल में हुआ था एक हादसा

अवंतिपोरा में अप्रैल में एक बड़ा हादसा हुआ था जब इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) की गाड़ी का एक्‍सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में दो ऑफिसर्स शहीद हो गए थे। एयरफोर्स की तरफ से उस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए थे। जो दो ऑफिसर्स शहीद हुए थे, उनमें से एक स्‍क्‍वाड्रन लीडर रैंक का था। यह सड़क हादसा एयरफोर्स बेस के बाहर ही हुआ है। हादसे की वजहों पर आज तक सस्‍पेंस बना हुआ है।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Government sources have said that terrorists are planning to carry out attack on Srinagar and Awantipora air bases.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X