क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हैदराबाद के एनजीओ में लग रही है आतंकियों की सेंध

Google Oneindia News

हैदराबाद। पिछले दो हिस्‍सों में आपने पढ़ा कि कैसे म्‍यांमार के रोहिंग्‍या मुसलमान भारत के लिए एक बड़ी आतंकी चुनौती बन गए हैं (Click on Previous)और क्‍यों उन्‍होंने हैदराबाद को अपना अहम बेस बना लिया है। अब पढ़िए कि क्‍यों आतंकी संगठन इन मुसलमानों को अपने जाल में अासानी से फंसा लेते हैं।

Burdwan

इंटेलीजेंस ब्‍यूरो की चिंता

इंटेलीजेंस ब्‍यूरो के अधिकारियों की ओर से ध्‍यान दिलाया गया था कि यह मुद्दा वाकई देश के लिए बड़ी चिंताजनक बात है। अभी तक तो भारत सिर्फ बांग्‍लादेश से गैरकानूनी तरीके से आने वाले नागरिकों के मुद्दे का सामना कर रहा था लेकिन अब इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है कि दूसरे देश के लोग भी अवैध तरीके से भारत आ रहे हैं।

आतंकी संगठनों की ओर से भारत में उनके ऑपरेटिव्‍स को आसानी से दाखिल कराया जा रहा है। रोहिंग्‍या मुसलमानों से जुड़े इसे मुद्दे के भी और ज्‍यादा संवेदनशील होने की संभावना है।

एनजीओ में भी लगी आतंकियों की सेंध

शरण और सुरक्षा के मकसद से कई रोहिंग्‍या मुसलमान हैदराबाद पहुंच चुके हैं। वह कुछ एनजीओ की ओर से मुहैया कराई गई जगहों पर रह रहे हैं। आतंकी संगठनों ने अब इन एनजीओ तक में सेंध लगा ली है। एनजीओ में रहने वाले कई रोहिंग्‍या मुसलमान आसानी से इनके झांसे में आ रहे हैं।

हैदराबाद पुलिस की एक रिपोर्ट पर अगर यकीन करें तो रोहिंग्‍या मुसलमानों को भारत में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी संस्‍कृति और खाने पीने की आदतें भारतीयों से जरा भी मेल नहीं खाती हैं और वह काफी निराशा भरे माहौल में रह रहे हैं।

कुछ रोहिंग्‍या मुसलमानों ने तो पुलिस को यह भी बताया है कि वह भारत में नहीं रहना चाहते हैं और उनकी ख्‍वाहिश म्‍यांमार वापस जाने की है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि आतंकी वारदातों में शामिल होकर यह अपनी सरजमीं वापस हासिल करने में सफल हो सकेंगे।

Comments
English summary
How and why terror groups are taking advantage of Rohingya. They are infiltrating people of these community into India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X