क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्‍वीरें: टेरिटोरियल आर्मी ने मनाया 67वां स्‍थापना दिवस

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) ने 09 अक्टूबर, 2016 को अपना 67वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए नई दिल्ली के आर्मी परेड ग्राउंड में एक प्रभावशाली परेड का आयोजन किया गया। एक भव्य समारोह में सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने परेड का अवलोकन किया और राष्ट्र के प्रति अटूट सेवा के लिए प्रादेशिक सेना के जवानों को बधाई दी।

रिलांयस Jio ने बनाया वर्ल्‍ड रिकार्ड, जानिए क्‍या और कैसे? रिलांयस Jio ने बनाया वर्ल्‍ड रिकार्ड, जानिए क्‍या और कैसे?

Territorial Army Celebrating 67th Raising Day

परेड के दौरान प्रादेशिक सेना ने अपनी क्षमताओं का एक प्रभावशाली प्रदर्शन प्रस्तुत किया। जिसकी कमान कर्नल कृष्णनंदुबारकर के पास थी एवं इसमें 10 मार्चिंग टुकड़ियां, 15 बैंड और रेलवे इंजीनियरों, तेल क्षेत्र एवं पारिस्थितिकी प्रादेशिक सेना इकाइयों की तीन झांकियां शामिल थी।

खुलासा: 2011 में भी हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक, पाक सैनिकों का सिर काटकर लाई थी सेना खुलासा: 2011 में भी हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक, पाक सैनिकों का सिर काटकर लाई थी सेना

अपने रेजीमेंट के चमकदार पोशाकों से सुसज्जित प्रादेशिक सेना के जवानों ने अपने शानदार मानदंडों और उत्साह एवं हौसले की भावना के साथ सैन्य उत्कृष्टता के साथ सेना की धुन पर मार्च किया।

Territorial Army

पारिस्थितिकी कार्य बल, रेलवे इंजीनियरों, तेल क्षेत्रीय इकाईयों की झांकियों ने पर्यावरण संरक्षण एवं रेलवे एवं तेल उत्पादन तथा आपूर्ति जैसी सेवाओं के रखरखाव के क्षेत्र में राष्ट्र के प्रति विभागीय प्रादेशिक सेना इकाइयों के बहुमूल्य योगदान को प्रदर्शित किया।

Territorial Army Celebrating

परेड का अवलोकन सैन्य एवं विदेशों मित्र देशों के रक्षा सहचरियों समेत अन्य सिविल तथा सैन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। कई विख्यात हस्तियां नागरिक सेना में शामिल होने के लिए आगे आईं है और उन्होंने न केवल इसे संगठन की दृष्टि से समृद्ध बनाया है बल्कि उन्होंने देश के युवाओं के बीच इसकी छवि को और निखारने में भी बेशुमार योगदान दिया है। प्रादेशिक सेना एक बहुआयामी क्षमताओं वाली बल के रूप में विकसित हुई है।

Territorial Army Celebrating 67th

सेना प्रमुख ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रादेशिक सेना द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की और सभी अधिकारियों एवं जवानों को एवं उनके परिवारों को एक गौरवपूर्ण भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Comments
English summary
The Territorial Army celebrated it’s 67th Raising Day on 09 October 2016.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X