क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पालम इलाके में तापमान पहुंचा 48 डिग्री

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर इलाके इस समय भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। यहां सोमवार को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली में सोमवार को तापमान रिकॉर्ड 48 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में तापमान 48 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ये पहला मौका है जब जून महीने में तापमान 48 डिग्री तक पहुंचा है। भीषण गर्मी से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं मॉनसून के जल्दी आने का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

इतिहास में पहली बार 48 डिग्री पहुंचा दिल्ली का तापमान

इतिहास में पहली बार 48 डिग्री पहुंचा दिल्ली का तापमान

मौसम पर निगरानी रखने वाली निजी संस्था स्काईमेट के अनुसार, "इतिहास में ये पहला मौका है जब दिल्ली का तापमान 48 डिग्री पर पहुंचा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जून महीने में दिल्ली का ये सबसे गर्म दिन रहा। रविवार को राजधानी में पारा 47.8 रहा था। आम तौर पर 48 डिग्री या इससे ज्यादा तापमान अधिकतर राजस्थान के कुछ इलाकों में पहुंचता है। खास तौर से चुरू इस समय देश में सबसे ज्यादा गर्म स्थानों में से एक है। कुछ दिन पहले ही भारत उन 15 देशों में शुमार किया गया है जो सबसे अधिक गर्म हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका</strong>इसे भी पढ़ें:- मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका

दिल्ली के पालम इलाके में तापमान पहुंचा 48 डिग्री

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले दो दिनों में भी दिल्ली के तापमान में कोई कमी आने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में सोमवार को तापमान 45 डिग्री से ज्यादा बढ़ सकता है। लेकिन दिल्ली के पालम इलाके में पारा रिकॉर्ड 48 डिग्री पर पहुंच गया। दिल्ली के साथ उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। यूपी के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है।

औरंगाबाद में तेज बारिश के साथ गिरे ओले

जहां एक ओर दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके गर्मी का सितम झेल रहे हैं। दूसरी ओर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शाम साढ़े पांच बजे के करीब मौसम ने करवट बदली। औरंगाबाद में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। जिससे यहां के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली। वहीं कर्नाटक के मंगलुरू शहर में सोमवार को मौसम ने करवट बदली। यहां अचानक ही आसमान में बादल छा गए। बता दें कि मॉनसून ने 1 हफ्ते की देरी के बाद शनिवार को केरल तट पर दस्‍तक दे दी, जिसके बाद केरल के तटीय इलाकों में अच्छी मात्रा में मॉनसून की पहली बारिश दर्ज की गई।

<strong>इसे भी पढ़ें:- मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानिए वजह </strong>इसे भी पढ़ें:- मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानिए वजह

Comments
English summary
Temperature of 48 degree c recorded at Palam in Delhi: IMD Weather
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X