क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एंकर ने टीवी डिबेट में पूछा, 'फिल्म इंडस्ट्री में क्या वेश्याएं नहीं हैं?', केस दर्ज

तेलुगू न्यूज टीवी 5 न्यूज के एंकर को फिल्म इंडस्ट्री के लिए आपत्तिजनक टिपप्णी का इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया। चैनल के न्यूज एंकर ई संबाशिव राव ने डिबेट के दौरान एक्टर पोसानी मुरली कृष्णा के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था।

Google Oneindia News
Prostitution

नई दिल्ली। तेलुगू न्यूज टीवी 5 न्यूज के एंकर को फिल्म इंडस्ट्री के लिए आपत्तिजनक टिपप्णी का इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया। चैनल के न्यूज एंकर ई संबाशिव राव ने डिबेट के दौरान एक्टर पोसानी मुरली कृष्णा के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। डिबेट आंध्र प्रदेश को स्पेशल कैटेगरी स्टेट क्यों मिलना चाहिए, इसको लेकर हो रही थी। इस डिबेट का वीडियो वायरल होने के बाद न्यूज एंकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। टीवी चैनल ने एंकर से इस बर्ताव के लिए माफी मांग ली है।

23 मार्च को हुई थी डिबेट

23 मार्च को हुई थी डिबेट

तेलुगू न्यूज टीवी 5 न्यूज के एंकर ई संबाशिव राव ने न्यूज डिबेट की गहमागहमी में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया। 23 मार्च को चैनल पर 'हमें स्पेशल कैटेगरी स्टेटस के लिए क्यों लड़ाई लड़नी चाहिए' इस मुद्दे को लेकर बहस हो रही थी। इस बहस में तेलुगू देशम पार्टी के एमएलसी बाबू राजेंद्र प्रसाद और फिल्म एक्टर पोसानी मुरली कृष्णा भी शामिल थे।

टीडीपी एमएलसी ने टॉलीवुड की चुप्पी पर उठाया सवाल

टीडीपी एमएलसी ने टॉलीवुड की चुप्पी पर उठाया सवाल

डिबेट के दौरान बहस तब शुरू हुई जब बाबू राजेंद्र प्रसाद इस मुद्दे पर तेलुगू एक्टर्स और टॉलीवुड इंडस्ट्री द्वारा कोई राय नहीं रखने पर भड़क उठे। उन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री पर आरोप लगाया कि वो अपने राज्य के लिए हक की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, जैसा कि कॉलीवुड ने जल्लिकट्टू के दौरान किया था। प्रसाद ने कहा कि आखिर फिल्म इंडस्ट्री को कौन सी बीमारी हो गई है? प्रसाद ने टॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाया, जबकि पूरा राज्य आंदोलन कर रहा था।

पोसानी ने मुख्यमंत्री नायडू को कहा 'दलाल'

पोसानी ने मुख्यमंत्री नायडू को कहा 'दलाल'

प्रसाद के इस सवाल पर पोसानी मुरली कृष्णा ने मुख्यमंत्री को दलाल कह दिया, जिससे मामला भड़क गया। अभिनेता चिरंजीवी की पार्टी प्रजा राज्यम पार्टी के पूर्व सदस्य रह चुके नेता-अभिनेता पोसानी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री स्पेशल कैटेगरी स्टेटस को लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा लिए जा रहे यू-टर्न से कंफ्यूज है और इसलिए वो किसी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं ले रही है। पोसानी ने टीडीपी में वाईएसआर कांग्रेस में सदस्यों को बुलाने के लिए मुख्यमंत्री नायडू को दलाल कह डाला।

आपा खो बैठा न्यूज एंकर, केस दर्ज

आपा खो बैठा न्यूज एंकर, केस दर्ज

डिबेट के दौरान बहस बढ़ने के बाद टीवी एंकर अपना आपा खो बैठे और कहा, 'क्या आपकी फिल्म इंडस्ट्री में दलाल नहीं हैं? क्या वहां वेश्याएं नहीं हैं?' इस डिबेट का वीडियो वायरल हो जाने के बाद से एंकर की काफी आलोचना हो रही है। फीमेल एक्टर्स के खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपशब्दों से परेशान होकर हैदराबाद की एक नर्स ने एंकर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। हैदराबाद की नर्स पी सुष्मिता कृपा ने जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए एंकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांगद की है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

चैनल ने प्रकट किया खेद

मामले को गर्माता देख चैनल ने भी एंकर के बर्ताव पर माफी मांग ली है। टीवी5 चैनल के एडटिर ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए लिखा, '23 मार्च को टॉप स्टोरी न्यूज डिस्कशन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। यह अत्यधिक रीग्रेटेबल है। ये सुनिश्चित करुंगा कि ऐसी भाषा का कभी भी प्रयोग न हो। टीवी5 न्यूज हमेशा उच्चतम स्तर के पत्रकारिता का रखरखाव करते हैं और ऐसा करते रहेंगे।'

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 60 साल बाद किया खुलासा, 'छह साल की उम्र में हुआ था रेप'

Comments
English summary
Telugu TV Anchor Booked For Using Objectionable Comment On Film Industry, Channel Calls It Regrettable.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X