क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंटरनेट स्पीड चेक करने वाले Apps सार्वजनिक करें अपने तौर-तरीके: TRAI

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण, ट्राई ने आज इंटरनेट स्पीड चेक करने वाले एप को अपने तौर-तरीकों को सार्वजनिक करने को कहा है जिससे कि यूजर्स इन एप्स के रिजल्ट को अच्छे से समझ सकें और उसकी तुलना कर सकें। ट्राई ने अपने खुद के एप 'MySpeed app' के खिलाफ व्हाइट पेपर जारी कर उसके प्रणाली और आकलन का मानक तय किया है। बता दें कि मायस्पीड एप विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के इंटरनेड स्पीड को चेक करता है।

यूजर्स ने उठाए एप को लेकर सवाल

यूजर्स ने उठाए एप को लेकर सवाल

मायस्पीड के लॉन्च होने के बाद से ही यूजर्स इस ऐप के काम करने के तौर तरीकों को लेकर जानकारी मांगते रहे हैं। इनमें से कुछ ने मोबाइल एप्लिकेशन और नेटवर्क लेवल के परीक्षण के परिणाम से संबंधित प्रश्न भी उठाए हैं, जिन्हें ट्राई के विश्लेषणात्मक पोर्टल पर रिपोर्ट किया जा रहा है। ट्राई ने जो व्हाइट पेपर जारी किया है उसमें बताया मायस्पीड एप के वर्किंग के बारे में बताया गया है कि ब्रॉडबैंड स्पीड को मापना एक जटिल प्रक्रिया है।

जियो ने इंटरनेट स्पीड में किया था टॉप

जियो ने इंटरनेट स्पीड में किया था टॉप

बता दें कि मायस्पीड एप ने हाल ही में सभी कंपनियों के इंटरनेट स्पीड को लेकर आंकड़े जारी किए थे जिसमें रिलायंस जियो ने लगातार 11वें महीने बाजी मारी। माय स्पीड एप के आंकड़ों के मुताबिक जियो की नवंबर माह में 25.6 mbps स्पीड रही जो कि एक रिकॉर्ड था।

दूसरे नंबर पर रहा वोडाफोन

दूसरे नंबर पर रहा वोडाफोन

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड जहां 25.6 एमबीपीएस रही वहीं वोडाफोन की डाउनलोड स्पीड 10.0 एमबीपीएस और एयरटेल के 4जी की डाउनलोड स्पीड 9.8 एमबीपीएस रही, जबकि आ​इडिया की डाउनलोड स्पीड 7.0 एमबीपीएस स्पीड रही। डाउनलोड के बाद अपलोड स्‍पीड मामले में नवंबर में वोडाफोन और आइडिया नबंर वन रहा। जहां वोडाफोन की अपलोडिंग स्‍पीड 6.9 एमबीपीएस रही वहीं आइडिया की स्‍पीड 6.6 एमबीपीएस। इसके बाद जियो की अपलोडिंग स्‍पीड 4.9 एमबीपीएस रही।

Comments
English summary
Telecom regulator TRAI mooted that speed measurement apps to make details publics for users
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X