क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DCP पिता ने निभाया वर्दी का फर्ज, IPS बेटी को सबके सामने किया सैल्यूट

कहते हैं जब बच्चे मां-बाप से आगे निकल जाएं, तो उनकी छाती गर्व से चौड़ी हो जाती है। इसी खुशी का एहसास डीसीपी एआर उमामहेश्वरा शर्मा को हाल ही में हुआ, जब उन्होंने अपनी आईपीएस बेटी को सबके सामने सैल्यूट किया।

Google Oneindia News

हैदराबाद। कहते हैं जब बच्चे मां-बाप से आगे निकल जाएं, तो उनकी छाती गर्व से चौड़ी हो जाती है। इसी खुशी का एहसास डीसीपी एआर उमामहेश्वरा शर्मा को हाल ही में हुआ, जब उन्होंने अपनी आईपीएस बेटी को सबके सामने सैल्यूट किया। एआर उमामहेश्वरा शर्मा तेलंगाना पुलिस में डीसीपी हैं, वहीं उनकी बेटी ने चार साल पहले बतौर आईपीएस पुलिस फोर्स ज्वाइन की है। हाल ही में जब बाप-बेटी आमने-सामने आए तो पिता ने अपनी वर्दी का फर्ज निभाते हुए अपनी सीनियर बेटी को सैल्यूट किया।

पिता ने सीनियर बेटी को किया सैल्यूट

पिता ने सीनियर बेटी को किया सैल्यूट

रविवार को हैदराबादके कोंगरा कालन में हुई तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के एक सार्वजनिक मीटिंग में डीसीपी एआर उमामहेश्वरा शर्मा की तैनाती थी। इस मीटिंग में उनकी बेटी सिंधु शर्मा की भी ड्यूटी लगी थी, जो तेलंगाना में जग्टियाल जिले की एसपी हैं। जब इस मीटिंग में बाप और बेटी आमने-सामने आए तो डीसीपी पिता ने अपनी आईपीएस बेटी को सैल्यूट किया और मुस्कुरा दिए।

जम्मू-कश्मीर की पहली मुस्लिम महिला पायलट बनीं इरम हबीबजम्मू-कश्मीर की पहली मुस्लिम महिला पायलट बनीं इरम हबीब

पिता 30 साल से पुलिस में, बेटी ने 4 साल पहले किया ज्वाइन

पिता 30 साल से पुलिस में, बेटी ने 4 साल पहले किया ज्वाइन

सिंधु ने चार साल पहले पुलिस फोर्स ज्वाइन किया था। वो 2014 आईपीएस बैच से हैं। वहीं उमामहेश्वरा 30 सालों से पुलिस में हैं और अगले साल रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने बतौर सब-इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स ज्वाइन की थी। उमामहेश्वरा ने कहा, 'ये पहली बार था जब ड्यूटी के दौरान हम साथ आए हों। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उसके साथ काम करने का मौरा मिला।' उमामहेश्वरा ने आगे कहा कि उनकी बेटी उनकी सीनियर है।

पिता के साथ काम कर खुश हैं सिंधु

पिता के साथ काम कर खुश हैं सिंधु

'वो मेरी सीनियर है। मैं जब भी उसे देखता हूं, सैल्यूट करता हूं। हम दोनों अपना फर्ज निभाते हैं और इस बारे में कोई बात नहीं करते। हां घर पर हम एक आम बाप-बेटी की तरह ही रहते हैं।' सिंधु को भी अपने पिता के साथ काम कर के अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि वो काफी खुश हैं। ये दोनों के लिए साथ काम करने का एक अच्छा मौका है।

इलेक्ट्रिशियन के बेटे की मेहनत लाई रंग, अमेरिकी कंपनी ने दिया 70 लाख का पैकेजइलेक्ट्रिशियन के बेटे की मेहनत लाई रंग, अमेरिकी कंपनी ने दिया 70 लाख का पैकेज

Comments
English summary
Telangana: A Proud Moment For A DCP Father When He Salutes IPS Daughter Sindhu Sarma.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X