क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुर्गे के पैर में बंधे चाकू की वजह से गई 45 साल के शख्स की जान, अब कोर्ट में होगी उसकी पेशी

Google Oneindia News

हैदराबाद: दक्षिण भारत के तेलंगाना में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जहां जगतियाल जिले में एक मुर्गे को थाने में सुरक्षा मुहैया करवाते हुए रखा गया है। सुनने में ये मामला अजीब तो लग रहा, लेकिन पूरी तरह से सच है। आगे की कहानी जानकर आपको और ज्यादा हैरानी होगी, क्योंकि मुर्गे की वजह से एक शख्स की मौत हो गई। इसके लिए बकायदा पुलिस के पास सबूत भी मौजूद हैं। जिस वजह से इस घटना की चर्चा अब पूरे देश में हो रही है।

Recommended Video

Telangana: हत्या के मामले में Police ने मुर्गे को किया Arrest, जानें पूरा मामला । वनइंडिया हिंदी
प्रतिबंध के बाद मुर्गों की लड़ाई

प्रतिबंध के बाद मुर्गों की लड़ाई

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना सरकार ने मुर्गों की लड़ाई पर रोक लगा रखी है, फिर भी कई जगहों पर इसका आयोजन होता है। 22 फरवरी को जगतियाल जिले के लोथुनुर गांव के कुछ लोगों ने मुर्गों की लड़ाई का कार्यक्रम तय किया। इसके लिए बकायदा मुर्गे भी मंगवाए गए, लेकिन कार्यक्रम के दौरान एक हादसे में थानुगुला सतीश नाम के शख्स की मौत हो गई। जिसकी वजह वहां पर मौजूद एक मुर्गे को माना जा रहा है।

चाकू से किया वार

चाकू से किया वार

चश्मदीदों के मुताबिक मुर्गे के पैर में चाकू बांधा गया था। इस बीच लड़ाई शुरू हुई तो एक मुर्गा छटपटाने लगा। इसके पैरों में बंधे चाकू से उसको दर्द हो रहा था। इस बीच उसने वहां पर मौजूद 45 वर्षीय थानुगुला सतीश पर हमला कर दिया। जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में उनको स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत ज्यादा देर हो गई थी। वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को लगी और वो मौके पर पहुंचकर मुर्गे को थाने ले आए।

कोर्ट में होगी पेशी

कोर्ट में होगी पेशी

गोल्लापल्ली पुलिस के मुताबिक मुर्गे के पैरों में कोडी काठी बंधी थी, जिसे आम भाषा में हम चाकू कह सकते हैं। जब उसने सतीश पर हमला किया तो उनके पेट और जांघ वाले हिस्से में घाव हो गया। जिस वजह से उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी मुर्गे को गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही उसे जाने दिया जा रहा। सुरक्षा की दृष्टि से उसे थाने में रखा गया है। पुलिस मुर्गे और चाकू को कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद आगे का फैसला होगा। फिलहाल पुलिसकर्मी ही मुर्गे की देखभाल कर रहे हैं। साथ ही उसके लिए दाना-पानी भी लाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर रोक के बावजूद मुर्गे की लड़ाई आयोजित करवाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

(दूसरी और तीसरी तस्वीर- प्रतीकात्मक)

हैवानियतः कलयुगी बेटे ने मां को मार डाला फिर उसकी चिता जलाकर मुर्गा सेंककर खायाहैवानियतः कलयुगी बेटे ने मां को मार डाला फिर उसकी चिता जलाकर मुर्गा सेंककर खाया

Comments
English summary
Telangana police detained rooster Jagtial district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X