क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेलंगाना के सबसे अमीर सांसद की राहुल से मुलाकात, कांग्रेस में होंगे शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मंगलवार को तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) से इस्तीफा देने वाले सांसद कुंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि रेड्डी 23 नवंबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। 23 नवंबर को सोनिया गांधी मलकाजगिरी के मेडचल में एक सभा में करेंगी। इसी सभा के दौरान रेड्डी कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं। चेवेल्ला से एमपी रेड्डी ने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफे के बाद राहुल से मिलने पहुंचे

इस्तीफे के बाद राहुल से मिलने पहुंचे

बुधवार को रेड्डी ने दिल्ली पहुंच राहुल गांधी से मुलाकात की और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी लोकसभा से अपना इस्तीफा सौंपा। मंगलवार को रेड्डी ने टीआरएस दफ्तर को तीन पेज का अपना इस्तीफा भेजने के बाद उन्होंने लोकसभा से भी इस्तीफे का ऐलान किया था। तेंलगाना की चेवेल्ला लोकसभा सीट से तेलंगाना राष्ट्रीय समिति(टीआरएस) के सांसद कुंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

तेलंगाना के सबसे अमीर सांसद

तेलंगाना के सबसे अमीर सांसद

विश्वेश्वर रेड्डी देश के सबसे अमीर नेताओं में शुमार हैं। 2014 में तेंलगाना से आने वाले वो सबसे अमीर सांसद हैं। चुनाव में उन्होंने अपनी 528 करोड़ की संपत्ति चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में बताई है। विश्वेश्वर अपोलो अस्पातल के फाउंडर प्रताप सी रेड्डी के दामाद हैं। उनकी पत्नी संगीता अपोलो होस्पिटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

टीआरएस सांसद विश्वेश्वर रेड्डी ने पार्टी छोड़ी, लोकसभा सदस्यता से भी दिया इस्तीफाटीआरएस सांसद विश्वेश्वर रेड्डी ने पार्टी छोड़ी, लोकसभा सदस्यता से भी दिया इस्तीफा

टीआरएस पर अनदेखी का आरोप

टीआरएस पर अनदेखी का आरोप

विश्वेश्वर रेड्डी ने तीन पेज के अपने इस्तीफे में कहा है कि 2014 में पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा। पार्टी ने उन लोगों को कैबिनेट में जगह दी गई जो तेलंगाना और हमारी विचारधारा के खिलाफ थे। उन लोगों को प्रमुखता दी गई, जो पार्टी के साथ नहीं थे। मैं निजी तौर पर इस हालात से काफी परेशान हूं, उम्मीद करता हूं कि पार्टी और पार्टी अध्यक्ष मेरी बात को समझेंगे।

माना जा रहा है कि रंगारेड्डी जिले में पार्टी के उनकी अनदेखी करने और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर महेंद्र रेड्डी को आगे करने से विश्वेश्वर खफा थे। तेलंगाना में सात दिंसबर को विधानसभा चुनाव है, ऐसे में प्रदेश में चुनाव प्रचार अपने उरूज पर है। ऐसे में सिटिंग एमपी का पार्टी से जाना टीआरएस के लिए एक झटके की तरह से देखा जा रहा है।

सरकारी कर्मचारियों से बोले कमलनाथ- भाजपा की मदद करने वाले सोच लें, मेरी चक्की बारीक पीसती हैसरकारी कर्मचारियों से बोले कमलनाथ- भाजपा की मदद करने वाले सोच लें, मेरी चक्की बारीक पीसती है

Comments
English summary
Vishweshwar Reddy who resigned from TRS meets Rahul Gandhi in Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X