क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'शशि थरूर को पार्टी से निकाल देना चाहिए...', तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख के बयान पर विवाद, मांगनी पड़ी माफी

'शशि थरूर को पार्टी से निकाल देना चाहिए...', तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख के बयान पर विवाद, मांगनी पड़ी माफी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 सितंबर: तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंथ रेड्डी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रेवंथ रेड्डी से नाराजगी जताई है। आलोचनाओं के बाद गुरुवार (16 सितंबर) को रेवंथ रेड्डी ने शशि थरूर से माफी मांग ली है। तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख की शशि थरूर पर असंसदीय टिप्पणी ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को नाराज कर दिया है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेवंथ रेड्डी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद शशि थरूर को ''गधा'' कहा है और कहा है कि उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए।

Shashi Tharoor

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और राजीव अरोड़ा ने गुरुवार को रेवंथ रेड्डी की टिप्पणी के बारे में अपनी आपत्तियों को ट्वीट पर जाहिर किया। एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए मनीष तिवारी ने ट्वीट किया और रेवंथ रेड्डी से अपनी टिप्पणी वापस लेने की मांग की।

Recommended Video

Shashi Tharoor पर टिप्पणी करने वाले Telangana Congress Chief ने मांगी माफी | वनइंडिया हिंदी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जताई नाराजगी

मनीष तिवारी ने ट्वीट में लिखा, ''डियर रेवंथ रेड्डी, शशि थरूर आपके और मेरे एक मूल्यवान सहयोगी हैं। बेहतर होता कि आप उनसे बात करते अगर आपको उनके कथित बयान के बारे में कुछ संदेह होता। आपने जो कहा है कि वह अनुचित है। आपसे मांग है कि आप अपने शब्दों को वापस ले लें।''

वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव अरोड़ा ने भी रेवंथ रेड्डी के टिप्पणी की निंदा की। राजीव अरोड़ा ने ट्वीट किया, "मैं रेवंथ रेड्डी द्वारा एआईपीसी अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस सांसद शशि थरूर के लिए अपमानजनक टिप्पणी की निंदा करता हूं। उन्हें अपनी टिप्पणी वापस लेते हुए एक बयान जारी करना चाहिए।"

ये भी पढ़ें- नारियर फोड़ने का शशि थरूर का गजब टैलैंट, क्रिकेट के मैदान से चाय की दुकान तक, दिखा मजेदार मीम्सये भी पढ़ें- नारियर फोड़ने का शशि थरूर का गजब टैलैंट, क्रिकेट के मैदान से चाय की दुकान तक, दिखा मजेदार मीम्स

तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ने शशि थरूर से मांगी माफी

कांग्रेस के कई नेताओं ने तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंथ रेड्डी के बयान की आलोचना की। जिसके बाद रेवंथ रेड्डी ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया, ''मैंने शशि थरूर जी से बातचीत की है। मैंने उन्हें बताया कि मैं अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं और दोहराता हूं कि मैं अपने वरिष्ठ सहयोगी को सर्वोच्च सम्मान देता हूं।'' रेवंथ रेड्डी ने कहा है कि शशि थरूर को उनके बयान से किसी भी तरह की कोई ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।

इस ट्वीट का जवाब देते हुए तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने ट्वीट किया और लिखा, '' मुझे रेवंथ रेड्डी ने फोन किया था। उन्होंने जो भी कहा है कि उसके लिए मेरे से माफी मांगी है। मैं उनके खेद की अभिव्यक्ति को स्वीकार करता हूं और इस दुर्भाग्यपूर्ण बात को पीछे छोड़कर खुश हूं।''

Comments
English summary
Telangana Congress Chief Remarks On Shashi Tharoor after Party Leaders Anger he apologizes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X