क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेलंगाना: डिलीवरी के दौरान बच्चे का सिर कटकर बाहर आया, शरीर मां के पेट में छूटा

डिलीवरी के दौरान कटा बच्चे का सिर, शरीर मां पेट में छूटा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तेलंगाना में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान बच्चे का सिर कट गया। बच्चे का सिर कट कर डॉक्टर के हाथ में आ गया और धड़ पेट में छूट गया। घटना नागरकुरनूल जिले के अछमपेट अस्पताल की है। इतना ही नहीं डॉक्टरों ने मां और तीमारदार को बिना बताए उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे का सिर कटने की बात उनको बताई। मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

डॉक्टर ने कही थी नॉर्मल डिलीवरी की बात

डॉक्टर ने कही थी नॉर्मल डिलीवरी की बात

नागरकुरनूल जिले की रहने वाली स्वाति नाम की महिला के साथ ये दुखद मामला हुआ है। स्वाति के परिवार ने बताया है कि 18 दिसंबर को उसकी डिलीवरी करीब देख अछमपेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि गर्भवती एकदम ठीक गहै और नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी।

दर्द होने पर स्वाती को लेबर रूम में ले जाया गया। स्वाति बताती हैं कि तीन डॉक्टर की टीम ने उनकी डिलीवरी शुरू की। कुछ ही देर बाद परिवार को गर्भवती की स्थिति बिगड़ने की बात कहकर हैदराबाद के पेटलाबुर्ज मैटरनिटी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने ये नहीं बताया कि कैसे एकदम स्थिति बिगड़ गई।

हैदराबाद जाने पर पता चला बच्चे का सिर कट चुका

हैदराबाद जाने पर पता चला बच्चे का सिर कट चुका

पति स्वाति को हैदराबाद के पेटलाबुर्ज अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चे का सिर कट चुका है। धड़ अब भी गर्भवती के शरीर में ही है। यहां डॉक्टरों ने बताया कि मेरे अछमपेट अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी नहीं कराई गई। सीजेरिया कराया जा रहा था तभी बच्चे का सिर कटा है।

ऑपरेशन कर बचाई गर्भवती की जान

ऑपरेशन कर बचाई गर्भवती की जान

हैदराबाद के पेटलाबुर्ज अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बच्चे का धड़ निकाला और गर्भवती की जान बचाई। गर्भवती की हालत अब ठीक है। परिवार ने अछमपेट अस्पताल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। मामले में अस्पताल अधीक्षक और ऑपरेशन करने वाली जिम्मेदार डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। नागरकुलनूल जिला कलेक्टर और जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को एक नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। (सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं)

झारखंड परिणाम: राज्यों के चुनाव जीतने में क्या राष्ट्रीय मुद्दे मददगार साबित नहीं हो रहे?झारखंड परिणाम: राज्यों के चुनाव जीतने में क्या राष्ट्रीय मुद्दे मददगार साबित नहीं हो रहे?

Comments
English summary
telangana baby head cut body inside mother womb during delivery operation hyderabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X