क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला, जदयू ने बताया बगुला-कौवा में अंतर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार में जिस तरह से पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ और मुठभेड़ में पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह शहीद हो गए थे, उसके बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधी सरेआम पुलिस की छाती में गोली ठोक रहे हैं और मुख्यमंत्री कहते हैं कि सबकुछ ठीक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि सूबे में सीएम पूरी तरह से नाकाम हैं, यहां एके-47 और सनसनीखेज अपराधों की जहरीली खेती हो रही है, जिसकी वजह से हर कोई खौफजदा है।

अपराधी पुलिस को गोली मार रहे

अपराधी पुलिस को गोली मार रहे

अपराधियों ने बिहार में SHO को गोली मारी। नीतीश जी कहते है आल इज़ वेल। और यहाँ अपराधी सामान्य नागरिकों के बाद अब पुलिस की छाती में गोली ठोंक रहे है। सीएम की नाकामी से सूबे में AK-47 और सनसनीखेज़ अपराधों की ज़हरीली खेती हो रही है! पूरा सूबा ख़ौफ़ज़दा है!
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 27 साल से एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या का केस चल रहा है। जो मुख्यमंत्री ख़ुद हत्या आरोपी है उसे दूसरे हत्यारों से तो सहानुभूति होगी ही। एक हत्या आरोपी मुख्यमंत्री दूसरों के साथ कैसे न्याय करेगा? साहब, जनता बगुले और कौअे का अंतर समझती है।

जनता सर्जरी कर देगी

जनता सर्जरी कर देगी

सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी अपराधियों से गुहार लगा रहे है और अपराधी पुलिस पर ही प्रहार कर रहे है।बिहार में अपराधी ही पुलिस का एनकाउंटर कर रहे है। प्रदेश के मुखिया क्रीम लगाकर चेहरे का दाग़ साफ़ करना चाह रहे है लेकिन दाग इतने गहरे हो चुके है कि अब जनता ही सर्जरी कर देगी।

इसे भी पढ़ें- Me Too: एमजे अकबर का इस्तीफा काफी नहीं, आपराधिक केस चले- बरखा दत्तइसे भी पढ़ें- Me Too: एमजे अकबर का इस्तीफा काफी नहीं, आपराधिक केस चले- बरखा दत्त

जदयू का पलटवार

जदयू का पलटवार

वहीं तेजस्वी यादव के ट्वीट पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने हमला करते हुए कहा कि बउआ,आप कोर्ट से ऊपर नहीं न है! जिस पर आप आरोप लगा रहे उसे पुलिस ने आरोपमुक्त किया था,कोर्ट ने स्वीकार किया। जिनपर पुलिस ने आरोप सत्य पाया,उसे आपके पिता मंत्रिमंडल में रखे थे।उस वक्त CM भी आपके पिताथे। बउआ,बगुला व कौआ में तो अंतर होता ही है, यहीकारण है पिता जेल में,पुत्र कोर्ट में।

इसे भी पढ़ें- विदेश दौरे से लौटे एमजे अकबर, मंत्री पद से दिया इस्तीफा- सूत्र

Comments
English summary
Tejasvi Yadav hits on Nitish says goons are shooting policemen.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X