क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रताप सिम्हा के समर्थन में आए तेजस्वी सूर्या, कांग्रेस पर लगाया यह गंभीर आरोप

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक की बैंगलुरु साउथ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या अपने साथी प्रताप सिम्हा के समर्थन में आए हैं। प्रताप सिम्हा पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला का मानसिक और शारीरिक शोषण किया है। बता दें प्रताप सिम्हा कर्नाटक की मैसूरू सीट से मौजूदा सांसद भी और इस बार भी बीजेपी ने उनको मौदान में उतारा है।

Tejasvi Surya said Congress for attempting to derail the election campaign of its opponents using

दरअसल प्रताप सिम्हा के खिलाफ यह मामला तब सामने आया जब एक महिला ने उन पर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए महिला आयोग से शिकायत की। इस मामले में बैंगलुरु सीट से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मैं हैरान हूं कि कांग्रेस चुनाव प्रचार में लोगों को मुद्दे से भटकाने के लिए इस तरह से हथकंडे अपनाएंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव मुद्दा पर बहुत अलग है। मुद्दा नौकरी का है, सरकार के परफॉर्मेंस का है जिसने पांच साल में यंग इंडिया के लिए काम किया है।

यह भी पढ़ें- बैंगलोर दक्षिण सीट से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

सूर्या ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपका चुनाव प्रचार झूठे वीडियो वायरल कराना और फेक न्यूज पर आधारित है। डॉक्टर्ड वीडियो के लिए दूसरे के चरित्र को निचा दिखाया जा रहा है। क्या अब यहीं उनका लेवल हैं, इसे कांग्रेस को रोकना चाहिए। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने कहा था कि बीजेपी ने आगामी चुनाव के लिए सूर्या, सिम्हा और नलिन कुमार जैसे फारयब्रांड नेताओं को टिकट दिया है। इसके जवाब में तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इसका जवाब तो कांग्रेस से ही लेना चाहिए आखिर फायरब्रांड का मतलब क्या होता है।

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि अगर मेरे पास कुछ विचार हैं, जो मुझे लगता है कि मेरे देश के लिए अच्छा होगा, और मुझे उनके द्वारा खड़े होने और उन्हें देखने के लिए दृढ़ विश्वास की हिम्मत है, अगर आप उन्हें फायरब्रांड के रूप में बताना चाहते हैं तो ठीक है। सूर्या ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरा देश उदार हो, इसकी विविधता की चर्चा हो। इसके अलावा सूर्या ने और कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है।

यह भी पढ़ें- वेल्लोर में चुनाव रद्द होने के बाद DMK उम्मीदवार ने EC को लिखा खत, लगाए गंभीर आरोप

Comments
English summary
Tejasvi Surya said Congress for attempting to derail the election campaign of its opponents using
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X