क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेज ने तेजस्वी संग काटा बर्थ-डे केक, छोटे भाई ने बड़े भाई के बारे में कही बड़ी बात

Google Oneindia News

पटना। चुनावी मौसम के बीच एक बात ने बिहार में खासा जोर पकड़ा हुआ है और वो बात है लालू यादव के परिवार में चल रहा झगड़ा, पिछले काफी वक्त से लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने परिवार से काफी नाराज चल रहे हैं, वो अपने परिवार के साथ नहीं रहते हैं, ऐसी खबरे हैं कि पार्टी में वो अपने छोटे भाई तेजस्वी के बढ़ते कद की वजह से काफी नाराज और उपेक्षित हैं, जो कि उनके और उनके छोटे भाई के बीच पनपे झगड़े की बड़ी वजह है।

तेजस्वी ने बड़े भैया की दी जन्मदिन की बधाई

तेजस्वी ने बड़े भैया की दी जन्मदिन की बधाई

मंगलवार को तेज प्रताप का 30वां जन्मदिन था, जिसे वो अपने परिवार से दूर सरकारी आवास में मना रहे थे लेकिन उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के आमंत्रित जरूर किया था इसलिए उनके जन्मदिन के जश्न में उनकी मां राबड़ी देवी शामिल हुईं, उन्होंने अपने बेटे को गले लगाकर बहुत सारा आशीष दिया, इस पार्टी में उनके करीबी रिश्तेदार भी शामिल हुए लेकिन सबकी निगाहें तेजस्वी यादव को ही खोज रही थीं और उन सबका इंतजार तब खत्म हुआ जब तेजस्वी दरभंगा से चुनाव प्रचार करने के बाद पटना एयरपोर्ट से सीधे तेज प्रताप के घर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: तीन राज्यों में आंधी-तूफान ने मचाया तांडव, अब तक 31 लोगों की मौत, आज भी खतरे का अलर्ट यह भी पढ़ें: तीन राज्यों में आंधी-तूफान ने मचाया तांडव, अब तक 31 लोगों की मौत, आज भी खतरे का अलर्ट

Recommended Video

Tej Pratap Yadav के Birthday पर बोले Tejashwi Yadav, बड़े भाई की बात नहीं मानूंगा | वनइंडिया हिंदी

तेज ने तेजस्वी संग काटा बर्थ-डे केक

तेजस्वी बड़े ही गर्मजोशी से अपनी भईया से मिले, पहले उनके पैर छूए, फिर गले लगाकर उन्हें बहुत सारी जन्मदिन की बधाई दी, दोनों ने साथ में केक भी काटा, तेजस्वी ने अपने परिवार के इन सुंदर पलों की तस्वीर खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कृष्णा मेरे बड़े भाई तेज प्रताप यादव को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, वह बेहद ही प्यारे व्यक्ति हैं. उनके जीवन, प्रेम और खुशियों के लिए भरपूर कामना करता हूं।

तेजप्रताप मेरे गार्जियन हैं: तेजस्वी यादव

तेजप्रताप मेरे गार्जियन हैं: तेजस्वी यादव

इस जश्न के बाद तेजस्वी मीडिया से भी रूबरू हुए , जहां उन्होंने अपने और तेज के रिश्तों से जुड़ी बात पर जवाब भी दिया, तेजस्वी ने कहा कि वो और उनके भईया के बीच में कोई विवाद नहीं है, तेजप्रताप उनके बड़े भाई हैं, गार्जियन हैं, लेकिन वे अपने बॉस लालू यादव की सुनते हैं और आगे भी उनकी ही सुनेंगे।

हमारे बीच कोई विवाद नहीं: तेजस्वी यादव

हमारे बीच कोई विवाद नहीं: तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने साफ किया कि शिवहर सीट को लेकर उनके और उनके भाई के बीच कोई मसला नहीं है, जो कुछ भी था उसे सुलझा लिया गया है, दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि तेज प्रताप शिवहर सीट से अपने करीबी को टिकट देना चाहते थे लेकिन तेजस्वी ने उनकी बात नहीं मानी,जिसके बाद तेज प्रताप उनसे काफी नाराज हो गए थे।

हमलोग मिल जुलकर संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं: तेजस्वी

तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा कि आज बड़ा शुभ दिन है, बड़े भाई का जन्मदिन है ,इस मौके पर बड़े भाई को बधाई देने और आशीर्वाद लेने आए हैं, क्योंकि मनुवादियों से लड़ना है, विचारधारा की लड़ाई में हमारे पिता को साजिश के तहत जेल भेजा गया, इसलिए हमलोग मिल जुलकर संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग फालतू में हमारे घर के बारे में अफवाएं फैला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अब उमा भारती ने पार की मर्यादा की सारी हदें, प्रियंका गांधी को बोला 'चोर की पत्नी'यह भी पढ़ें: अब उमा भारती ने पार की मर्यादा की सारी हदें, प्रियंका गांधी को बोला 'चोर की पत्नी'

Comments
English summary
As usual, they announced their reconciliation with a photo-op; it was older brother Tej Pratap Yadav's birthday and younger brother Tejashwi went to wish him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X