शपथ लेते ही नीतीश पर तेजस्वी का वार, कहा- 'मनोनीत मुख्यमंत्री होने पर शुभकामनाएं'
नई दिल्ली। जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। नीतीश कुमार के साथ-साथ एनडीए के कुल 14 नेताओं ने पद और गोपनीयता की शपथ ली, जिसमें भाजपा के कोटे से 7, जेडीयू के कोटे से 5 और हम-वीआईपी के कोटे से एक-एक नेता को राज्यपाल ने शपथ दिलाई। बिहार की नई सरकार में इस बार दो डिप्टी रह सकते हैं, जिनके लिए रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद के नाम चर्चा में हैं। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उनके ऊपर तंज कसा है।

नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण के ठीक बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री 'मनोनीत' होने पर शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं एनडीए के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।'
'बदलाव का जनादेश एनडीए के विरुद्ध'
आपके बता दें कि तेजस्वी यादव नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुई थे। आरजेडी ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा, 'राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश एनडीए के विरुद्ध है। जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों, किसानों, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछें कि उनपर क्या गुजर रही है। एनडीए के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि हैं और जनता के साथ खड़े हैं।'
'बिहार में मजबूर सरकार बनी है'
एक अन्य ट्वीट में आरजेडी ने कहा, 'बिहार में दो मजबूरों की मजबूर सरकार बन रही है। एक शक्तिविहीन, शिथिल और भ्रष्ट प्रमाणित हो चुके मजबूर सीएम। दूसरा चेहराविहीन और तंत्र प्रपंच को मजबूर वरिष्ठ घटक दल। इनकी मजबूरी हैं- 1) राजद का जनाधार! और 2) तेजस्वी यादव को अपना सर्वाधिक प्रिय नेता स्वीकार कर चुका बिहार।'
ये भी पढ़ें- बिहार: नीतीश कुमार के साथ इन मंत्रियों ने भी ली शपथ, यहां देखें पूरी लिस्ट