क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पटना के हालात पर नीतीश पर बरसे तेजस्वी यादव, मांगा इस्तीफा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में जिस तरह से पिछले कुछ दिनों ही लगातार बारिश की वजह से हर तरफ जलभराव की स्थिति हो गई, उसके बाद विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। पटना की बदहाली के लिए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह प्राकृति आपदा नहीं है, बाढ़ के हालात के दौरान प्रशासन शहर का मैप तक नहीं ढूंढ़ सका। नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं, लेकिन कहां है विकास। आखिर कैसे पटना स्मार्ट सिटी है। नीतीश कुमार को इस दुर्दशा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

tejashwi

तेजस्वी यादव ने बिहार में बाढ़ के बाद सरकार द्वारा राहत और बचाव कार्य पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस भीषण बाढ़ में खुद को असहाय महसूस किया है। नीतीश कुमार को लोगों ने असंवेदनशील होते हुए देखा है। लेकिन जनता इसका जवाब मतदान केंद्र में देगी। तेजस्वी ने कहा कि बाढ़, जलभराव, इन्सेफिलाइटिस, मुजफ्फरपुर आश्रय गृह का मामला प्राकृतिक आपदा नहीं है। यह सारे मामले भ्रष्टाचार की वजह से हुए हैं, जिन्हें सरकार रोकने में पूरी तरह से विफल रही है।

इसके साथ ही राजद नेता तेजस्वी यादव उपचुनाव में नीतीश की पार्टी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव पर धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन के उपर किसी भी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन के घट दलों के बीच किसी भी तरह का कोई मतभेद है। इसपर तेजस्वी ने कहा कि हम इस उपचुनाव के महत्व समझते हैं, यह महज पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए है और इस विधानसभा की उम्र मुश्किल से 10 महीने ही है।

इसे भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने शेयर किया गरबा करते सेना के जवानों का VIDEO, लोकेशन पूछने पर यूजर्स ने दिया ये जवाबइसे भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने शेयर किया गरबा करते सेना के जवानों का VIDEO, लोकेशन पूछने पर यूजर्स ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
Tejashwi Yadav seeks resignation of Nitish Kumar over Patna flood.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X