क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेजस्‍वी यादव की इस्तीफे की पेशकश के बाद RJD विधायको ने दी ये चेतावनी

Google Oneindia News

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। उन्होंने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए ये पेशकश की है। हालांकि पार्टी के विधायकों ने इस पेशकश को ठुकरा दिया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

तेजस्वी की इस्तीफे की पेशकश

तेजस्वी की इस्तीफे की पेशकश

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश 28 जून को की थी, जिस पर आरजेडी के विधायकों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए उन्हे ऐसा करने से मना किया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तेजस्‍वी काफी समय तक नहीं दिखे थे। उनकी गैरमौजूदगी को लेकर विपक्ष की पार्टियों ने इस पर सवाल भी उठाए थे।

आरजेडी विधायकों की चेतावनी

आरजेडी विधायकों की चेतावनी

तेजस्वी यादव की इस्तीफे की पेशकश को ठुकराते हुए आरजेडी विधायकों ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि वो अपने पद से इस्तीफा देंगे तो हम सभी लोग विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे। विधायकों ने एक मीटिंग कर ये महत्वपूर्ण फैसला लिया। लंबे समय बाद तेजस्वी यादव गुरुवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। आज सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के 45 मिनट बाद वो सदन में आए। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि पार्टी इसे लेकर कड़ा रूख अपनाएगी।

लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुला

लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुला

गौरतलब है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में पार्टी ने तेजस्वी यादव की अगुवाई में लोकसभा चुनाव लड़ा था। बिहार में एनडीए ने आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन को तगड़ा झटका देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। बीजेपी ने 2019 में जेडीयू औरएलजीपी के साथ मिलकर बिहार में लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ा। बिहार में एनडीए गठबंधन को 40 में 39 सीट मिली। वहीं आरजेडी का इस चुनाव में खाता तक नहीं खुला,जबकि कांग्रेस को एक सीट मिली।

<strong>ये भी पढ़ें- आप विधायक सोमदत्त को कोर्ट ने सुनाई 6 महीने की सजा, जानिए पूरा मामला</strong>ये भी पढ़ें- आप विधायक सोमदत्त को कोर्ट ने सुनाई 6 महीने की सजा, जानिए पूरा मामला

Comments
English summary
https://hindi.oneindia.com/news/india/aap-mla-somdutt-sentenced-six-month-jail-by-delhi-court-514194.html
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X