क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं आए तेजस्वी, पार्टी ने बताई वजह

Google Oneindia News

पटना। बिहार महागठबंधन में सीट बटवारे की घोषणा शुक्रवार की शाम कर दी गई। सीटों का ऐलान करते हुए आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पुर्वे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजद 20, कांग्रेस 9 और रालोसपा 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए। जिसे लेकर ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब पार्टी प्रवक्ता मनोज झा ने तेजस्वी यादव के ना आने वजह बताई है।

Tejashwi Yadav did not come to mahagathbandhans press conference, rjd mp Manoj Jha told the reasons

महागठबंधन की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के ना आने पर पर जब मनोज झा से सवाल किया गया कि, आप कैसे कह सकते हैं कि सब कुछ ठीक है, जबकि तुम्हारे नेता (तेजस्वी यादव) नहीं आए हैं। इस मनोज झा ने कहा कि, क्या मैं अपनी पार्टी में कुछ नहीं हूँ? आप मुझे तुच्छ बना रहे हैं? यदि अंतिम समय में प्रारूप बदलता है, तो यह पार्टी का निर्णय है, यह सवाल ना करें।

मीडिया से बात करते हुए राजद सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एक बैठक हुई। इस बैठक में तेजस्वी यादव, शरद यादव, जीतन राम मांझी, ने समेत कई नेता शामिल थे। मनोज झा ने कहा, 'इस महा गठबंधन की नींव 2014 में लालू प्रसाद यादव ने रखी थी। यह गठबंधन देश के संविधान को सुरक्षित रखने, दलित बहुजन समाज के आरक्षण को साजिश का शिकार न होने के लिए हुआ है।

वहीं महागठबंधन की सीटों का ऐलान करते हुए रामचंद्र पुर्वे ने बताया कि राजद 20, कांग्रेस 9 और रालोसपा 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं जीतनराम मांझी की 'हम' पार्टी और वीआईपी को 3 सीटें दी गई हैं। भाकपा (ML) को राजद के खाते से एक सीट मिली है। जबकि शरद यादव राजद के चुनाव चिन्ह से लोकसभा चुनाव लड़ेगे।

<strong>बिहार महागठबंधन में हुआ सीटों का बंटवारा, जानिए किसे मिली कितनी सीटें</strong>बिहार महागठबंधन में हुआ सीटों का बंटवारा, जानिए किसे मिली कितनी सीटें

Comments
English summary
Tejashwi Yadav did not come to mahagathbandhan's press conference, rjd mp Manoj Jha told the reasons
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X