क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेजस्वी बोले- मेरे शरीर में लालू का खून, कभी नहीं करूंगा BJP-JDU से समझौता

Google Oneindia News

पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक हलचल तेज होती दिखाई दे रही है। नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव लगातार राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

तेजस्वी यादव ने बीजेपी-जदयू को घेरा

तेजस्वी यादव ने बीजेपी-जदयू को घेरा

अपने आवास पर आयोजित एक बैठक में उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, गरीबी, मंहगाई, मंदी पर चर्चा ना करके हिंदू-मुस्लिम, पाकिस्तान और कश्मीर पर चर्चा का माहौल बनाया जाता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें कन्हैया कुमार और पप्पू यादव के साथ आने से कोई दिक्कत नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि अगर वे महागठबंधन में शामिल होना चाहते हैं तो इसपर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मां दुर्गा के गाने पर थिरकीं टीएमसी सांसद नुसरत और मिमी चक्रवर्ती, VIDEO हो रहा वायरलये भी पढ़ें: मां दुर्गा के गाने पर थिरकीं टीएमसी सांसद नुसरत और मिमी चक्रवर्ती, VIDEO हो रहा वायरल

सांप्रदायिक शक्तियों से कोई समझौता नहीं- तेजस्वी

सांप्रदायिक शक्तियों से कोई समझौता नहीं- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, 'मैं लालू यादव का बेटा हूं, मेरे शरीर में लालू प्रसाद यादव का खून है, मैं भी पिता की तरह मनुवादी या सांप्रदायिक शक्तियों से कोई समझौता नहीं सकता हूं। जैसे उन्होंने कभी समझौता नहीं किया, ठीक वैसे ही मैं भी उसी राह पर चलूंगा।' राजद नेता ने कहा कि आज समाज में जहर घोलने का काम जोरों-शोरों से हो रहा है, जिसके खिलाफ वे अपने संगठन को मजबूत करेंगे।

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में गरमाई राजनीति

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में गरमाई राजनीति

उन्होंने कहा कि राजद में हर जाति, संप्रदाय और वर्ग के लोगों की भागीदारी होगी। बिहार चुनाव से पहले, तेजस्वी यादव के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दो दिनों पूर्व ही तेजस्वी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार की सरकार को घेरा था। तेजस्वी ने लिखा था, 'बिहार में क़ानून व्यवस्था चौपट है। सरकार के संरक्षण में अपराध, बलात्कार और भ्रष्टाचार हो रहा है। पुलिस विभाग में वसूली के सिवाय कोई दूसरा काम नहीं होता। ग़रीब की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही।' तेजस्वी ने कहा था कि पूरे प्रदेश में अराजक माहौल है, बिगड़ती विधि व्यवस्था पर मुख्यमंत्री मौन है।

Comments
English summary
tejashwi yadav attacks nitish kumar, says will never compromise with jdu-bjp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X