क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेजस्वी का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, बोले- जेल में अपराधी मना रहे जन्मदिन, पुलिसकर्मियों की हो रही सरेआम हत्या

Google Oneindia News

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। महीने भर बाद सक्रिय राजनीति में वापसी के बाद तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधी जेल में अपना जन्मदिन मना रहे हैं और बीजेपी विधायक हाथी पर बैठकर बंदूक लहरा रहे हैं।

जेल में अपराधी मना रहे जन्मदिन- तेजस्वी यादव

जेल में अपराधी मना रहे जन्मदिन- तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया और ट्वीट किया, 'बिहार के जेल में अपराधी अपना जन्मदिन मना रहे हैं, बीजेपी विधायक हाथी पर बैठकर बंदूक लहरा रहे हैं, नीतीश कुमार के विधायक सिविल सर्जन की हड्डी तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। डीजीपी को अपनी जान का खतरा है, पुलिसकर्मियों को सरेआम मौत के घाट उतारा जा रहा है, मुख्यमंत्री भ्रष्ट अधिकारियों को बचा रहे हैं, आम नागरिक आपराधिक घटनाओं और बाढ़ में अपनी जान गंवा रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: एमपी-राजस्थान और पश्चिम बंगाल के बाद बीजेपी शासित गुजरात ने भी नहीं किया मोटर व्हीकल एक्ट लागूये भी पढ़ें: एमपी-राजस्थान और पश्चिम बंगाल के बाद बीजेपी शासित गुजरात ने भी नहीं किया मोटर व्हीकल एक्ट लागू

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'बिहार के कारागार अपराधियों के सबसे सुरक्षित ऐशगाह बन गए है। सर्वविदित है सीएम आवास से बलात्कारियों, तस्करों, शराब और भूमाफ़ियाओं को License to Kill मिलता है। अवैध AK-47 का बाजार पनप गया है। अहंकार के नशे में धूत बेलगाम सत्तारूढ़ विधायक लोगों को धमका रहे हैं।' तेजस्वी ने पहले भी नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा था। तेजस्वी ने बिहार में बढ़ते अपराध के लिए सत्ताधारी दलों को जिम्मेदार ठहराया था और नीतीश कुमार पर इसे अनदेखा करने का आरोप लगाया था।

नीतीश कुमार सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

तेजस्वी ने कहा था कि बिहार में सरकार और पुलिस ने कानून-व्यवस्था पर पूरी तरह से अपना इकबाल गंवा दिया है। बिहार में औसतन 50 हत्याएं हो रही हैं। पुलिस का एक मात्र काम सत्ताधारी दलों की घृणित राजनीति के प्यादे के रूप में अपनी उपयोगिता सिद्ध करना रह गया था। सुशासन का प्रशासन सत्ता के हनक और सनक के सामने अपनी कर्तव्यनिष्ठा को सरेंडर कर चुका है। अफसर सत्तारुढ़ नेताओं की गाड़ियों में घूम रहे हैं और अपराधी सरकारी गाड़ियों में।

Comments
English summary
tejashwi yadav attacks nitish kumar over law and order situation in bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X