क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेजस्वी का नीतीश पर हमला, बिहार में लोग गाजर-मूली की तरह काटे जा रहे

Google Oneindia News

पटना। बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश में अपराध के मामलों को लेकर सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को एक व्यापारी की हत्या को लेकर तेजस्वी ने ट्वीट कर सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, 'मुजफ़्फरपुर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या। बिहार में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे है। चहुँओर गोलियों की तड़तड़ाहट से आम आदमी ख़ौफ़ में है। सीएम ने थानों की बोली लगा दी है। जातीय आधार पर पोस्टिंग हो रही है। जदयू नेताओं और पुलिस के लिए शराबबंदी कामधेनु गाय हो गयी है।'

मुजफ्फरपुर में ठेकेदार की हत्या पर तेजस्वी ने उठाए सवाल

मुजफ्फरपुर में ठेकेदार की हत्या पर तेजस्वी ने उठाए सवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को एक व्यापारी को गोलीमार कर उसकी हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर तेजस्वी ने सवाल उठाए हैं। मृतक की पहचान लड्डू सिंह के रूप में हुई है, जो एक ठेकेदार थे। यह घटना उस समय हुई जब लड्डू सिंह हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदेई गांव में एक दावत में भोज खाने गए थे। हमलावरों ने लड्डू सिंह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।

बिहार: गांव वालों के सामने 6 गोली मार ठेकेदार की हत्याबिहार: गांव वालों के सामने 6 गोली मार ठेकेदार की हत्या

शनिवार को दरभंगा में व्यापारी की हत्या

शनिवार को दरभंगा में व्यापारी की हत्या

बिहार में बीते कुछ समय से अपराधी बेखौफ दिख रहे हैं। शुक्रवार देर रात गया में पंजाब नेशनल बैंक के एक कर्मचारी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं दरभंगा में शनिवार को दिन निकलते ही हमलावरों ने शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक केपी शाही की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

कन्नौज यूपी: दो बहनों को बहला-फुसलाकर आरोपी ले गए दिल्ली, फिर बंधक बनाकर किया रेप

तेजस्वी कर रहे मुख्यमंत्री से सवाल

तेजस्वी कर रहे मुख्यमंत्री से सवाल

इससे पहले शुक्रवार को भी तेजस्वी ने बेहद कड़े शब्दों में ट्वीट करते हुए सीधे नीतीश कुमार से सवाल किए थे। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट किया, नीतीश जी, आख़िर कब तक बिहार के व्यापारी, किसान और नौजवान अपराधियों की गोलियों का शिकार होते रहेंगे? आपके शराबबंदी और बालूबंदी के हैंगओवर ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। राजधर्म गिरवी रख आपने थानों की नीलामी कर प्रशासन का इक़बाल और ईमान भी बेच दिया है। आख़िर,कब तक चुप रहियेगा?

English summary
tejashwi yadav attacks bihar cm nitish kumar over crime in state
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X