क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीमार पिता से न मिलने दिए जाने पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- तानाशाही भाजपाई गुंडो की सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे

Google Oneindia News

पटना। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है, उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी की वजह से वो अपने बीमार पिता लालू यादव से रांची के अस्पताल में मिल नहीं पा रहे हैं, उन्होंने इस बारे में शनिवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि तानाशाह और अमानवीय भाजपाई सरकार मुझे रांची अस्पताल में ईलाजरत मेरे पिता श्री लालू प्रसाद यादव जी से मिलने नहीं दे रही है, तानाशाही भाजपाई गुंडो की फासीवादी सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे, जिसके बाद काफी हंगामा मच गया।

तेजस्वी यादव ने लगाया भाजपा पर आरोप

तेजस्वी यादव ने लगाया भाजपा पर आरोप

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)के इस ट्वीट पर उपेंद्र कुशवाहा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कहा है, वो कुछ वक्त पहले ही एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए हैं, उन्होंने भी (Tejashwi Yadav)के ट्वीट के बाद एक ट्वीट किया।

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh CM कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के 4 ठिकानों पर IT का छापायह भी पढ़ें: Madhya Pradesh CM कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के 4 ठिकानों पर IT का छापा

'तानाशाही भाजपाई गुंडो की सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे'

जिसमें उन्होंने लिखा कि बिहार में पिछड़ो, दलित, शोषितों, वंचितों और अल्पसंख्यक समुदायों के हक की आवाज बुलंद करने वाले मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी बीमार हैं, नीतीश जी सह पर भाजपा सरकार ने इन्हें साजिशन जेल में बंद कर रखा है, इन्हें पुत्र तेजस्वी जी से मिलने न देना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उपेंद्र कुशवाहा ने भी दी कड़ी प्रतिक्रिया

यह कोई पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी ने इस तरह से भाजपा पर आरोप लगाए हैं, इससे पहले भी वो इस तरह की शिकायत कर चुके हैं, उन्होंने इससे पहले भी भाजपा को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि महोदय, याद कीजिए कि आपने 2014 और 2015 में बिहार के लोगों और बिहार के लोगों के साथ क्या वादा किया था। इसके साथ-साथ पिछले 15 वर्षों से बिहार में आपकी एनडीए सरकार भी नहीं भूले हैं जो कि यू-टर्न चाचा (द डीएनए सीएम) के नेतृत्व में चल रही है। अपनी तरफ से कुछ वीडियो डाल रहा हूं, आशा है कि आप भूले नहीं होंगे। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव का यह ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी के उस ट्वीट के बाद आया था जिसमें उन्होंने बिहार में रैली की जानकारी दी थी।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी का जो वीडियो शेयर किया था...

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी का जो वीडियो शेयर किया था...

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी का जो वीडियो शेयर किया था कि उसमें उन्होंने लिखा है कि याद करिए आप ने 10 मार्च 2014 को बिहार के पूर्णिया में क्या वादे किए थे। इसमें तेजस्वी यादव ने बताया है कि जो वादे आपने किए थे उसमें बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस, स्पेशल पैकेज और विशेष ध्यान की बातें कही थी। इसलिए बिहार आने से पहले आप शीशे के सामने खड़े होकर खुद को देख लें।

यह भी पढ़ें: मां वैष्णो देवी का दर्शन करने पहुंचे सिद्धू को करना पड़ा लोगों के गुस्से का सामना, श्रद्धालुओं ने लगाए 'मोदी-मोदी' के नारेयह भी पढ़ें: मां वैष्णो देवी का दर्शन करने पहुंचे सिद्धू को करना पड़ा लोगों के गुस्से का सामना, श्रद्धालुओं ने लगाए 'मोदी-मोदी' के नारे

Comments
English summary
RJD leader Tejashwi Yadav has slammed the “dictatorial” BJP for not allowing him to meet his imprisoned father and party chief Lalu Prasad at the Rajendra Institute of Medical Sciences (RIMS) in Ranchi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X