क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहली बार लेट हुई तेजस एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगा इतना मुआवजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार को तीन घंटे देर से लखनऊ पहुंची। दरअसल गुरुवार रात कृषक एक्सप्रेस के दो डिब्बे लखनऊ में पटरी से उतर गए थे, जिसकी वजह से शुक्रवार की सुबह तक इस रूट पर कई ट्रेनों का संचालन रुक गया। जैसा कि दावा किया गया था कि तेजस ट्रेन के विलंब होने पर इसमे यात्रा कर रहे यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा। अपने दावे के अनुरूप आईआरसीटीसी ने तेजस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को मुआवजा देने का फैसला लिया है।

कृषक एक्सप्रेस 10 घंटा लेट

कृषक एक्सप्रेस 10 घंटा लेट

दरअसल डिरेलमेंट की वजह से कृषक एक्सप्रेस 10 घंटे ले हो गई, इसके अलावा लखनऊ मेल, पुष्पक एक्सप्रेस और चंडीगड़ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें इस वजह से देर से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची। बता दें कि यह पहली बार है जब देश में किसी ट्रेन के विलंब से पहुंचने पर यात्रियों को इसका मुआवजा मिलेगा। इस बाबत आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि कृषक एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की वजह से तेजस एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन पर पौने तीन घंटे देरी से रवाना हुई।

250-300 रुपए मुआवजा

250-300 रुपए मुआवजा

ट्रेन के देर से पहुंचने की वजह से यात्रियों को वादे के अनुसार आईआरसीटीसी बीमा कंपनी से यात्रियों को 250-300 रुपए का मुआवजा दिलाएगी। इसके लिए आईआरसीटीसी की ओर से सभी यात्रियों के मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा गया है, जहां क्लिक करके यात्री इस मुआवजे का दावा कर सकते हैं। लोगों के आवेदन के बाद बीमा कंपनी यात्रियों को मुआवजा देगी। वहीं एक तरफ जहां तेजस के यात्रियों को मुआवजा देने का फैसला लिया गया तो दूसरी ओर कृषक एक्सप्रेस के यात्रियों को पूरी रात लखनऊ स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ी।

देश की पहली ट्रेन, पूरी तरह से प्राइवेट कंपनी के हाथ में

देश की पहली ट्रेन, पूरी तरह से प्राइवेट कंपनी के हाथ में

बता दें कि तेजस देश की पहली ऐसी ट्रेन है जिसका पूर्ण संचालन निजी हाथों में दिया गया है। तेजस का पूर्ण परिचालन और टिकटिंग नियंत्रण आईआरसीटीसी के पास है। रेल संख्या 82501/82502 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच हफ्ते में छह दिन चलती है। रेल संख्या 82501 लखनऊ के दिल्ली की यात्रा 6 घंटे 15 मिनट में पूरी करती है। वहीं रेल संख्या 82502 नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है।

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के संग इस अंदाज में दिखे अमिर-शाहरुख, सितारों में सेल्फी लेने की लगी होड़इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के संग इस अंदाज में दिखे अमिर-शाहरुख, सितारों में सेल्फी लेने की लगी होड़

Comments
English summary
Tejas Express get late for 3 hours passengers to get compensation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X