क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेरोजगारी हटाओ यात्रा: तेज प्रताप बोले- भाई तेजस्वी मुख्यमंत्री बन जाएंगे तब बजाऊंगा मुरली

Google Oneindia News

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की चर्चित 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की औपचारिक शुरुआत पटना के वेटनरी मैदान से हुई। इस यात्रा की शुरुआत के दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो साथ ही उन्होंने वादा किया किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले सरकारी नौकरियों में मूल निवासियों की अनिवार्यता का कानून बनाएंगे। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने भी 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' को संबोधित किया।

'जब तेजस्वी सीएम बनेंगे...'

'जब तेजस्वी सीएम बनेंगे...'

तेज प्रताप ने कहा कि, 'हर कोई मुझसे पूछता है कि मैं बांसुरी कब बजाऊंगा, मैं बताना चाहता हूं कि जब तेजस्वी बिहार के सीएम बनेंगे तब मैं बांसुरी बजाऊंगा।' तेज प्रताप ने कहा कि उनके दुश्मन उनके परिवार को बांटना चाहते हैं लेकिन वे इस परिवार को बांट नहीं सकते हैं। तेज प्रताप ने कहा कि उनके दुश्मन उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़ें: Namastey Trump:अहमदाबाद लैंड करने से पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हिंदी में किया ट्वीटये भी पढ़ें: Namastey Trump:अहमदाबाद लैंड करने से पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हिंदी में किया ट्वीट

पूरे राज्य में निकाली जाएगी 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा'

पूरे राज्य में निकाली जाएगी 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा'

बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले चुनाव में राजद ने 80 सीटें जीती थीं और नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी थी। लेकिन बाद में नीतीश कुमार और लालू यादव की पार्टी के रास्ते अलग हो गए थे। वहीं, आगामी चुनाव के मद्देनजर आरजेडी पूरे बिहार में 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' निकाल रही है। इस रैली की शुरुआत पटना के वेटनरी मैदान से हुई और अब इसका आयोजन राज्य के हर जिले में किया जाएगा। पटना में इस रैली का नेतृत्व तेजस्वी यादव ने किया।

नीतीश सरकार पर तेजस्वी का हमला

नीतीश सरकार पर तेजस्वी का हमला

तेजस्वी ने रैली को संबोधित करते हुए लोगों से वादा किया कि विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनी तो सरकारी नौकरियों में 85 फीसदी सीटें बिहार के लोगों के लिए आरक्षित की जाएंगी ताकि सबसे अधिक नौकरियां राज्य के लोगों को ही मिलें। उन्होंने कहा कि बाहर के लोग बिहार में हमारे लोगों का हक मार रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी हटाने का उनके पास ब्लूप्रिंट है, जबकि वर्तमान सरकार के पास बेरोजगारी दूर करने का कोई एजेंडा नहीं है। बेरोजगारी के अलावा उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर भी नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला। उन्होंने पुलिस महानिदेशक के शराब बिकवाने वाले बयान पर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा।

Comments
English summary
tej pratap yadav says- will play the flute when his brother tejashwi yadav will become cm of bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X