क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेज प्रताप ने फिर धरा शिव का रूप, पहुंचे बैद्यनाथ धाम, तस्वीरें हुईं वायरल

Google Oneindia News

पटना। आज सावन का दूसरा सोमवार है, इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने फिर से शिव का रूप धारण किया है, वो आज भगवा रंग के कपड़े पहने हुए बाबा वैधनाथ मंदिर का दर्शन करने पहुंचे, माथे पर चंद का तिलक, गले में रूद्राक्ष की माला और बड़े-बड़े घुंघराले बाल लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने बैद्यनाथ मंदिर में पूरी आस्था के साथ पूजा-अर्चना की।

तेज प्रताप यादव को देखने के लिए बेताब दिखे लोग

तेज प्रताप यादव को देखने के लिए बेताब दिखे लोग

इस दौरान तेज प्रताप यादव को देखने के लिए घाट और रास्ते में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही।उनके साथ आये कांवरिया के रूप में समर्थक लगातार भगवान शिव के जयघोष लगाते रहे।तेजप्रताप कंधे पर कांवर रखकर बोलबम का नारा लगाते लगातार आगे बढ़ते रहे।

तेज प्रताप ने फिर धरा शिव का रूप

उन्होंने खुद पूजा की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर की है, जो कि इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है, तेज प्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करने के साथ लिखा है कि शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें, उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

यह पढ़ें: वीरता पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी हैं आनंदी बेन पटेल, झील में डूब रही बच्चियों की बचाई थी जान यह पढ़ें: वीरता पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी हैं आनंदी बेन पटेल, झील में डूब रही बच्चियों की बचाई थी जान

तेज ने नीतीश चाचा की सरकार के लिए मांगी मन्नत

तेज ने नीतीश चाचा की सरकार के लिए मांगी मन्नत

दर्शन करने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमने नीतीश चाचा की सरकार और झारखंड सरकार भी बदल जाने की मन्नत मांगी है। उन्होंने कहा कि देवघर में सरकार की ओर से व्यवस्था ठीक नहीं की गई है।

यह पढ़ें: Unnao Rape case: लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उन्नाव रेप पीड़िता, मिलने पहुंची DCW टीम

खुद को कान्हा का अवतार कहते हैं तेज प्रताप

खुद को कान्हा का अवतार कहते हैं तेज प्रताप

आपको बता दें कि अपने को कान्हा का अवतार कहने वाले तेज प्रताप ने सावन के पहले सोमवार को भी भगवान शिव का रूप धारण किया था, सावन के पहले सोमवार को तेज प्रताप ने अपने घर पर भगवान भोलेनाथ की विधिवत् पूजा-अर्चना भी की और लोगों को शिव चालीसा का पाठ पढ़कर भी सुनाया था।

भगवान शंकर का अवतार धरा था तेज प्रताप

भगवान शंकर का अवतार धरा था तेज प्रताप

इस दौरान उन्होंने सफेद धोती लपेटी हुई थी और पूरे शरीर में भस्म लगाया था, साथ ही मृगछाला धारण कर वे बिल्कुल भगवान शंकर का अवतार लग रहे थे, उनके खुले घुंघराले बाल और और माथे पर त्रिकुटी तिलक ने उनके रूप को और भी भव्य बना दिया था। तेज प्रताप का यह रूप उस वक्त भी वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ था।

अलग-अलग रूप में तेज प्रताप

अलग-अलग रूप में तेज प्रताप

वैसे तेज प्रताप अक्सर अपने हैरत अंगेज रूपों से लोगों के अचरज में डाल देते हैं, कभी वो ग्वाला बनकर खेतों में गायों को घास चराने लगते हैं तो कभी वो राजाओं की तरह घुड़सवारी करते नजर आते हैं, तेज के करीबी कहते हैं कि तेज प्रताप कब क्या करेंगे, ये किसी को पता नहीं है।

यह पढ़ें: जानिए कब और कहां खुलेगा RSS का पहला आर्मी स्कूल, कैसे मिलेगा एडमिशनयह पढ़ें: जानिए कब और कहां खुलेगा RSS का पहला आर्मी स्कूल, कैसे मिलेगा एडमिशन

Comments
English summary
Tej Pratap Yadav plays Shiva again, offers prayers at Baba Baidyanath Temple, here is pictures, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X