क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दीदी मीसा के लिए प्रचार करने निकले तेज प्रताप ने कहा-ससुर के खिलाफ नहीं लड़ेंगे चुनाव

Google Oneindia News

Recommended Video

Tej Pratap Yadav का यू-टर्न, ससुर Chandrika Rai के खिलाफ नहीं लड़ेंगे चुनाव | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। बिहार समेत पूरे भारत में सियासी पारा चरम सीमा पर है तो वहीं दूसरी तरफ राजद प्रमुख लालू यादव के घर में चल रहा नाटक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप इस वक्त अपने परिवार और पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अलाप रहे हैं, हालांकि मौसम के रूख की तरह उनका भी रूख बदलता ही रहता है, जहां दो दिन पहले वो अपने ससुर चंद्रिका राय को लोकसभा टिकट दिए जाने से काफी खफा थे वहीं दूसरी ओर उन्होंने मंगलवार को कहा कि वो अपने ससुर के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन उनकी नारजगी अभी भी खत्म नहीं हुई है, अब तेज प्रताप ने यह बयान क्यों दिया, यह बात किसी को समझ नहीं आ रही है।

बहन मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं तेज प्रताप

बहन मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं तेज प्रताप

इससे भी चौंकाने वाली उनकी यह बात थी कि उन्होंने ऐलान किया कि वह अपनी बहन मीसा भारती के चुनाव प्रचार के लिए मनेर जा रहे हैं जिसके बारे में उन्होंने बकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके मीडिया को ये जानकारी दी, तेज ने कहा कि मेरी बहन मीसा भारती भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगी, मैं उनके लिए जमकर प्रचार करुंगा, आपको बता दें कि मीसा भारती पाटलिपुत्र से बीजेपी के रामकृपाल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

'मेरा छोटा भाई तेजस्वी मेरी मां की तरह कूल है'

'मेरा छोटा भाई तेजस्वी मेरी मां की तरह कूल है'

इसी दौरान एक न्यूज चैनल से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि उनका छोटा भाई तेजस्वी बहुत प्यारा है लेकिन इस वक्त गलत लोगों से घिर गया है इसलिए उसे सही-गलत समझ नहीं आ रहा है, मैं तो अपने पिता लालू यादव की तरह काफी गर्म मिजाज का इंसान हूं लेकिन तेजस्वी मां राबड़ी देवी की तरह काफी शांत है, वो मेरी तरह जल्दी किसी बात पर रिएक्ट नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी आतंकियों के साथ ILU-ILU कर सकते हैं- अमित शाहयह भी पढ़ें: राहुल गांधी आतंकियों के साथ ILU-ILU कर सकते हैं- अमित शाह

तेज प्रताप ने किया था चौंकाने वाला Tweet

तेज प्रताप ने किया था चौंकाने वाला Tweet

हालांकि इससे पहले ही जब शिवहर सीट से राजद ने तेज प्रताप के पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था तो तेज ने गुस्से में Tweet किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशीष समाज की ले न सका, उलटे, हरि को बाँधने चला, जो था असाध्य, साधने चला। जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।जिसका मतलब यह निकाला गया कि तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी से काफी नाराज हैं।

 सैयद फैसल अली को मिला टिकट

सैयद फैसल अली को मिला टिकट

मालूम हो कि तेज प्रताप शिवहर से अंगेश कुमार सिंह को टिकट देना चाहते थे लेकिन टिकट मिला सैयद फैसल अली को, जो कि पेशे से पत्रकार हैं, गौरतलब है कि गया निवासी और पटना में रहने वाले फैसल अली अरब न्यूज, बीबीसी और राष्ट्रीय सहारा में पत्रकारिता कर चुके हैं। पिछले वर्ष राजनीति में कदम रखने के लिए उन्होंने पत्रकारिता पेशा छोड़ा था।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के इस जवाब पर भड़की महबूबा मुफ्ती, ट्विटर पर किया 'ब्लॉक'यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के इस जवाब पर भड़की महबूबा मुफ्ती, ट्विटर पर किया 'ब्लॉक'

Comments
English summary
Lalu Yadav's elder son Tej Pratap Yadav campaigns for sister Misa Bharti in Patna but not contest against father in law Chandrika Rai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X