क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RAISE 2020 समिट में बोले पीएम मोदी- मनुष्‍य और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की साझेदारी चमत्‍कार कर सकती है

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। समाज को सशक्त करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका को लेकर पीएम मोदी ने RAISE 2020 वर्चुअल समिट को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा यह कार्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा के लिए अच्छा प्रयास है। आपलोगों ने अच्छी तरह से तकनीक और मानव को सशक्त करने से जुड़े बेहतरीन पहलू सुझाए हैं। उन्‍होंने कहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ मनुष्य का टीम वर्क इस ग्रह के लिए काफी कुछ कर सकता है।

pm

पीएम मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हब बने। कई भारतीय अभी इसपर काम कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि आने वाले वक्त में और भी लोग इससे जुड़ेंगे। भारत हाल में नई एजुकेशन पॉलिसी लेकर आया है। इसमें टेक्नॉलजी बेस्ट लर्निंग और स्किल तैयार करने पर काफी फोकस है। कई क्षेत्रीय भाषाओं और बोलियों में ई-कोर्स तैयार किए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि हमने 'रिस्पॉन्सिबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर यूथ' इसी सा अप्रैल में लॉन्च किया है। इसके तहत स्कूलों के 11,000 छात्रों ने बेसिक कोर्स पूरा किया। अब वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े प्रॉजेक्ट तैयार कर रहे हैं।

कार्यक्रम में कौन-कौन रहा शामिल

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी और आईबीएम के सीआई अरविंद कृष्ण शामिल रहे। जून में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, न्यूजीलैंड और अन्य कुछ देशों ने मिलकर एमआई के डेवलपमेंट और उपयोग के लिए ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) बनाया था।

मुकेश अंबानी ने क्या कहा

इस कार्यक्रम में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत का युवा, इंडस्ट्री और पूरा देश उस एजेंडे के लिए तैयार है जिससे आईए को बढ़ावा मिलेगा। उनके अनुसार यह सही समय है और सभी साधन भी तैयार हैं जब भारत आईए सेक्टर में वर्ल्ड लीडर की तरह काम करे। कार्यक्रम में मौजूद आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में लगभग 70 करोड़ लोगों के पास इंटरनेट है। उनके मुताबिक डिजिटल इंडिया के जरिए गवर्नेंस आसान हुई।

क्या है इस कार्यक्रम का उद्देश्य

रेज 2020 को हेल्थ, एग्रीकल्चर, एजुकेशन और स्मार्ट मोबिलिटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में एआई को सामाजिक सशक्तिकरण, समावेश और परिवर्तन के लिए उपयोग करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रमुख ऑपीनियन मेकर्स, शिक्षाविदों और सरकार के प्रतिनिधियों से वैश्विक भागीदारी के लिए आह्वान किया जाएगा।

हाथरस गैंगरेप: राजस्‍थान कांग्रेस ने तानाशाह किम जोंग से की CM योगी की तुलना हाथरस गैंगरेप: राजस्‍थान कांग्रेस ने तानाशाह किम जोंग से की CM योगी की तुलना

Comments
English summary
The teamwork of AI with humans can do wonders for our planet, says PM Narendra Modi at RAISE 2020 virtual summit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X