क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चायवाले के पास मिली 650 करोड़ की संपत्ति, 250 बैंक अकाउंट और लॉकर

विभाग ने उसके सारे बैंक अकाउंट, लॉकर और दूसरी प्रॉपर्टी की जांच पिछले हफ्ते शुरू की थी। उस पर शक की सुई तब घूमी थी जब नोटबंदी के बाद उसने अपने अकाउंट में एक करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे जमा कराए थे।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में चायवाले के पास 650 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा होने से हर कोई हैरान है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी उसकी संपत्ति की जांच कर रहे हैं। किशोर भजियावाला नाम के इस शख्स के पास मिली संपत्ति में हीरे और काफी कैश भी मिला है।

kishor bhajiawala

इनकम टैक्स विभाग के एक सूत्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि किशोर भजियावाला के पास काफी संपत्ति है जो छुपी हुई है। इसके बाद शुरू हुई पड़ताल में उसके पास 50 किलो चांदी, 1.39 करोड़ रुपये के हीरे और 6.5 करोड़ रुपये कैश के अलावा कई किलो सोना भी बरामद हुआ है। यह सब कुछ कई लॉकर्स में रखा गया था।

<strong>सिर्फ कागजों पर ही मौजूद हैं 200 राजनीतिक पार्टियां, चुनाव आयोग भेजेगा नोटिस</strong>सिर्फ कागजों पर ही मौजूद हैं 200 राजनीतिक पार्टियां, चुनाव आयोग भेजेगा नोटिस

विभाग ने उसके सारे बैंक अकाउंट, लॉकर और दूसरी प्रॉपर्टी की जांच पिछले हफ्ते शुरू की थी। उस पर शक की सुई तब घूमी थी जब नोटबंदी के बाद उसने अपने अकाउंट में एक करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे जमा कराए थे। भजियावाला और उसके परिवार के लोगों के 250 बैंक अकाउंट मिले हैं।

सूत्रों के मुताबिक, भजियावाला और उसके परिवार के दूसरे सदस्यों की छुपी हुई और संपत्ति का खुलासा भी जल्द हो सकता है। सूरत के उधना में चाय का स्टॉल चलाने वाला किशोर कुछ साल पहले ही फाइनेंसर का काम करने लगा था।

<strong>मुंबई में 2 लाख रुपये की चाय पी गए कांग्रेसी, नहीं चुकाया बिल</strong>मुंबई में 2 लाख रुपये की चाय पी गए कांग्रेसी, नहीं चुकाया बिल

जांच में पता चला है कि उसने कई बीजेपी नेताओं के साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर किया है। इनमें केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, पूर्व सीएम आनंदी बेन पटेल, बीजेपी के दिग्गज नेता ओम माथुर, वीएचपी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया और गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली के साथ ही तस्वीरें हैं। हालांकि केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने भजियावाला से किसी तरह का कनेक्शन होने से इनकार किया है।

Comments
English summary
Tea and snack vendor has benami property worth 650 Crores claims income tax officials.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X