क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कभी भी टूट सकता है बीजेपी-टीडीपी गठबंधन, दो केंद्रीय मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा!

दिल्ली स्थित बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस अलगाव के लिए तैयार है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'हम आंध्र प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमने राज्य सरकार की हर मुमकिन मदद की है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। तेलुगु देशम पार्टी जल्दी ही एनडीए से अलग हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक टीडीपी और बीजेपी का साथ बस कुछ दिनों का ही है। कभी भी अलग होने का ऐलान किया जा सकता है। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पूरी न होने के बाद अटकलें है कि राज्य की सत्ताधारी तेलुगु देशम पार्टी जल्द ही नरेंद्र मोदी सरकार से अलग हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि टीडीपी इस हफ्ते के आखिर तक एनडीए से नाता तोड़ने का ऐलान कर सकती है।

125 MLA और 34 MLC ने बीजेपी के साथ गठबंधन को खत्म करने की पुरजोर वकालत की

125 MLA और 34 MLC ने बीजेपी के साथ गठबंधन को खत्म करने की पुरजोर वकालत की

सूत्रों के मुताबिक विजयवाड़ा में मंगलवार को टीडीपी के विधायक दल की बैठक में मौजूद सभी 125 MLA और 34 MLC ने बीजेपी के साथ गठबंधन को खत्म करने की पुरजोर वकालत की। खबर है कि मुख्यमंत्री नायडू गठबंधन को खत्म करने की तैयारी में हैं। इसकी शुरुआत 2 केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे से होगी, जो बहुत मुमकिन है कि 10 मार्च को हो। अगले कुछ दिनों में 2 मंत्रियों के इस्तीफे के साथ केंद्र में एनडीए सरकार से समर्थन वापसी संभव है।

'हमने राज्य सरकार की हर मुमकिन मदद की है'

'हमने राज्य सरकार की हर मुमकिन मदद की है'

दिल्ली स्थित बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस अलगाव के लिए तैयार है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'हम आंध्र प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमने राज्य सरकार की हर मुमकिन मदद की है। लेकिन हम उनकी ऐसी मांगों को नहीं मान सकते, जो नामुमकिन हो। हम पिछड़ेपन के आधार पर विशेष दर्जा नहीं दे सकते क्योंकि इस आधार पर तो हमें सबसे पहले बिहार को विशेष दर्जा देने पर विचार करना चाहिए।'

सीएम विचार कर रहे हैं

सीएम विचार कर रहे हैं

टीडीपी सांसद थोटा नरसिम्हन ने कहा, 'जहां तक हमारी मांगों का सवाल है केंद्र सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। एक भी बिंदु पर उन्होंने प्रतिक्रिया नहीं दी है। हम विशेष दर्जे की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। विजयवाड़ा में अधिकतर विधायकों और मंत्रियों ने सीएम चंद्रबाबू नायडू को अपने विचारों से अवगत करा दिया है कि बीजेपी से नाता तोड़ लिया जाए। इस पर सीएम विचार कर रहे हैं।'

3 बिलियन डॉलर का हो सकता है पीएनबी घोटाला, जांच में होंगे कई और खुलासे3 बिलियन डॉलर का हो सकता है पीएनबी घोटाला, जांच में होंगे कई और खुलासे

Comments
English summary
Tdp-bjp divorced in days, NDA exit announcement is likely to come very soon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X