क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चालान कटने पर पत्नी और बच्चे के साथ बीच सड़क पर बैठ गया टैक्सी ड्राइवर

Google Oneindia News

नई दिल्लीः नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद देश के किसी न किसी जगह से चालान को लेकर अजीब घटनाएं सामने आते रहती हैं। ऐसी ही एक खबर दिल्ली के द्वारका सेक्टर-1 की है, जहां चालान कटने पर पूरा परिवार सड़क के बीच बैठ गया। द्वारका सेक्टर-1 की रेड लाइट लाइट से कोर्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर ड्राइवर और उसके परिवार के बैठ जाने से ट्रैफिक जाम हो गया।

'गलत तरीके से किया चालान'

'गलत तरीके से किया चालान'

परिवार के साथ सड़क जाम करने वाले शख्स का नाम मनीष तिवारी है। मनीष टैक्सी चलाते हैं। मनीष ने आरोप लगाया है कि दो अक्टूबर को ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान किया। वजह बताई रेड लाइट जंप करना। मनीष ने बताया कि उस समय उन्होंने चालान नहीं लिया और शिकायत देने थाने पहुंचे। वहां उन्होंने बताया कि गलत तरीके से चालान किया गया है। आरोप लगाया है कि ट्रैफिकवालों ने थप्पड़ भी मारे। उन्होंने पुलिस में शिकायत दी और घर चले गए।

परिवार के साथ धरने पर बैठा

परिवार के साथ धरने पर बैठा

उसी दिन से वह टैक्सी नहीं चला रहे थे। क्योंकि गाड़ी के कागजात ट्रैफिक पुलिस ने रख लिए थे। आज यानी कि रविवार सुबह मनीष, उनकी पत्नी उर्वशी, छोटे बेटे अनुभव और बड़े बेटे अभिनव के साथ सड़क पर बैठ गए। वह सड़क पर इस तरह से बैठे कि वहां जाम लग गया। इस दौरान जब हालात बिगड़ने लगे तो मौके पर पुलिस पहुंची। परिवार से बात की गई। मनीष और उनके घरवाले कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।

जान देने की धमकी दी

जान देने की धमकी दी

मनीष ने कहा कि जब उन्होंने ट्रैफिक लाइट पार की, तब लाल बत्ती होने में सात सेकंड बाकी थे। लेकिन पुलिस ने बेवजह उनका चालान काटा। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गलत चालान किया। थप्पड़ भी लगाए। ट्रैफिक बढ़ता देख पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार से थाने चलने को कहा। परिवार सड़क से नहीं हटा। फिर सभी को वहां से हटाया गया। इससे गुस्साए ड्राइवर ने सड़क पर गाड़ी के आगे आकर जान देने की बात कही। करीब एक घंटे बाद हालात काबू में आए।

Comments
English summary
taxi driver sat on road to protest with family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X