क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हॉट सीट पर अमिताभ बच्‍चन के सामने बैठे अनपढ़ व्‍यक्ति ने जीते 25 लाख

Google Oneindia News

मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस साल कोई भी सात करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंचा लेकिन केबीसी ने कई लोगों के की जिंदगी को बदल दिया है। ऐसा ही कुल ट्रेक्सी चलाने वाली गाजी जलालुद्दीन के साथ हुआ। वह पैसों की कमी के चलते केवल दूसरी ही पढ़ पाए। उन्हें ना तो हिंदी आती है और ना अंग्रेजी। कोलकाता में टैक्सी चलाते हैं। लेकिन किसी और जरूरतमंद बच्चे की पढ़ाई की ना रुक जाए तो इसलिए वह हरसभव मदद करते हैं।

केबीसी में गाजी ने 25 लाख रुपये जीते

केबीसी में गाजी ने 25 लाख रुपये जीते

कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी में गाजी ने 25 लाख रुपये जीते हैं। कार्यक्रम का प्रसारण दो नवंबर को होगा। गाजी का कहना है कि जीती हुई रकम से वे जरूरतमंद बच्चों के लिए नि:शुल्क कॉलेज खोलेंगे। गाजी फिलहाल टैक्सी चलाने के अलावा पश्चिम बंगाल के सुंदरवन इलाके में गरीब बच्चों के लिए दो नि:शुल्क स्कूल चलाते हैं और उन्होंने एक अनाथालय भी खोला है। गाजी महज सात वर्ष की उम्र में ही परिवार की जीविका चलाने के लिए कोलकाता आ गए थे। उनका बचपन फुटपाथ पर ही बीता था।

आमिर की मदद से जीते 25 लाख

आमिर की मदद से जीते 25 लाख

गाजी ने बताया कि उन्हें रमजान के समय केबीसी से फोन आया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें पढ़ने-लिखने नहीं आता है, वह सवालों का जवाब कैसे दे पायेंगे। लेकिन जब उन्हें बताया गया कि बॉलीवुड अभिनेता अमीर खान भी उनकी मदद के लिए रहेंगे, तो वह केबीसी में जाने के लिए राजी हो गये। इस एपिसोड में गाजी की मदद के लिए सुपरस्टार आमिर खान मौजूद थे। आमिर खान ने भी 70 वर्षीय गाजी को 25 लाख जीतने में खूब मदद की।

 गाजी महज सात साल की उम्र में परिवार के साथ पेट पालने कोलकाता आ गये थे

गाजी महज सात साल की उम्र में परिवार के साथ पेट पालने कोलकाता आ गये थे

वह पिछले 24 अक्तूबर को पत्नी तसलीमा बीबी, छोटे बेटे इसराफिल गाजी और एक परिचित के साथ मुंबई गये थे। अगले दिन एपिसोड की शूटिंग हुई और 26 को मैं कोलकाता लौट आये। उनके कार्यक्रम का प्रसारण दो नवंबर को होगा। गाजी महज सात साल की उम्र में परिवार के साथ पेट पालने कोलकाता आ गये थे। उनका बचपन फुटपाथ पर ही बीता। 14 साल की उम्र में उन्होंने हाथ रिक्शा खींचा। उन्होंने बताया कि जब बड़ा हुआ तो टैक्सी चलाना सीख लिया, लेकिन साथ ही 500 से अधिक नौजवानों को टैक्सी चलाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया। इसके लिए सुंदरवन ड्राइविंग समिति की शुरुआत की।

<strong>'Good Touch, Bad Touch' सिखाने के दौरान टीचर पर 4 छात्रों के यौन उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तार</strong>'Good Touch, Bad Touch' सिखाने के दौरान टीचर पर 4 छात्रों के यौन उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तार

Comments
English summary
taxi driver gazi jalaluddin won 25 lakh rupee in KBC 10 kaun banega crorepati amitabh bachchan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X