क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UK में अपने कारोबार को GOOD BYE कहेगी TATA STEEL, 400 नौकरियां दांव पर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत की इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील ने दक्षिणी वेल्स शहर न्यूपोर्ट में स्थित अपने कारखाने को बंद करने का फैसला किया है। ब्रिटेन के इस कारखाने के बंद होने से करीब 400 नौकरियां प्रभावित होंगी। टाटा स्टील ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कंपनी तमाम विकल्प तलाशने के बावजूद टाटा स्टील ऑर्ब इलेक्ट्रिकल स्टील के लिए आगे का रास्ता नहीं तलाश पा रही है और इसलिए इसे बंद करने का प्रस्ताव है।

ऑर्ब इलेक्ट्रिकल स्टील के बंद होने से 380 नौकरियां जाएंगी

ऑर्ब इलेक्ट्रिकल स्टील के बंद होने से 380 नौकरियां जाएंगी

कंपनी ब्रिटेन के वोल्वरहैंपटन स्थित स्टील सर्विस सेंटर को भी बंद करेगी, इस कारण 26 लोगों की नौकरियां जाएंगी। टाटा स्टील ने कहा कि अपने वैश्विक कोजेंट इलेक्ट्रिकल स्टील्स खंड के तहत आने वाले कनाडा और स्वीडन से संयंत्रों की बिक्री का करार कर लिया है। टाटा स्टील के यूरोपीय ऑपरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेनरिक एडम ने कहा कि ऑर्ब इलेक्ट्रिकल स्टील्स को उल्लेखनीय रूप से घाटा हो रहा है।

ये भी पढ़ें: बसपा नेता से जूते-घड़ी का दाम पूछने वाले बलिया के डीएम ने मांगी माफी, अपने बर्ताव पर हुए थे ट्रोलये भी पढ़ें: बसपा नेता से जूते-घड़ी का दाम पूछने वाले बलिया के डीएम ने मांगी माफी, अपने बर्ताव पर हुए थे ट्रोल

वोल्वरहैंपटन स्थित स्टील सर्विस सेंटर के बंद होने से 26 लोगों की नौकरियां जाएंगी

वोल्वरहैंपटन स्थित स्टील सर्विस सेंटर के बंद होने से 26 लोगों की नौकरियां जाएंगी

ऑर्ब इलेक्ट्रिकल स्टील को बंद करने से 380 लोगों की नौकरियां खत्म हो जाएंगी। हेनरिक एडम के मुताबिक, यूरोपीय इस्पात उद्योग चुनौतियों से जूझ रहा है और आगामी सालों में भी ऑर्ब इलेक्ट्रिकल स्टील के कारोबार के मुनाफे में लौटने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। एडम ने कहा, 'मैं समझता हूं कि सभी प्रभावित लोगों के लिए ये खबर काफी दुखी करने वाली है। हम उन्हें समर्थन देने का अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेंगे।'

कोंजेट पॉवर इंक की ब्रिक्री के लिए करार

कोंजेट पॉवर इंक की ब्रिक्री के लिए करार

टाटा स्टील यूरोप ने सोमवार को बताया था कि उसने अपनी सहयोगी कंपनी कोंजेट पॉवर इंक की बिक्री के लिए जापान की इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जेएफई शोजी ट्रेड कॉर्पोरेशन के साथ करार किया है। हालांकि, इस डील का ब्योरा कंपनी ने साझा नहीं किया। कोजेंट यूनिट में करीब 300 लोग काम करते हैं। सीपीआई, कोजेंट इलेक्ट्रिकल स्टील्स का हिस्सा है जो 5 गैर-प्रमुख कारोबार इकाइयों में आती है। टाटा स्टील ने यूरोप में मई, 2018 में इसकी बिक्री की घोषणा की थी। टाटा स्टील की अन्य गैर-प्रमुख कारोबारी इकाइयां ब्रिटेन की फर्स्टस्टील, जर्मनी की कालजिप, तुर्की की टाटा स्टील इस्तांबुल मेटल्स और ब्रिटेन की इंजीनियरिंग स्टील्स सर्विस सेंटर हैं।

Comments
English summary
Tata Steel to close some operations in United kingdom, 400 Jobs at stake
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X