क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंद होने की कगार पर टाटा नैनो, जून माह में सिर्फ 1 कार बनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की सबसे सस्ती कार के तौर पर जिस तरह से टाटा की नैनो कार ने सुर्खियां बटोरी थी, अब वह बंद होने की कगार पर है। दरअसल पिछले दो महीने से टाटा के तमाम डीलर्स ने टाटा नैनो कार की बुकिंग लेनी बंद कर दी है और इन डीलर्स ने कोई नया ऑर्डर भी नहीं दिया है। जिस वक्त रतन टाटा ने आधिकारिक रूप से एक दशक पहले इसके लॉच की घोषणा की थी तो यह ना सिर्फ कंपनी बल्कि देश के लिए भी काफी गर्व की बात थी कि दुनिया की सबसे सस्ती कार भारत में लॉच हो रही है। लेकिन जिस तरह से इस कार का संभावित अंत हो रहा है वह काफी निराश करने वाला है।

nano

जानकारी के अनुसार जल्द ही टाटा नैनों कार का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है क्योंकि इसकी बिक्री पिछले कुछ समय में काफी कम हो गई है। इस कार की गिरती बिक्री की वजह से कंपनी इसके उत्पादन को बंद करने की योजना बना रही है। सानंद में टाटा नैनो कार का उत्पादन होता है, लेकिन पिछले कुछ समय में यह कार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में विफल रही है। जून माह में सिर्फ एक कार का उत्पादन हुआ है, जबकि यहां 2.4 लाख कार प्रति महीना बनाने की क्षमता है।

हालांकि कार के पार्ट्स को बनाने के लिए कंपनी ने मना नहीं किया है, उन्हें कहा गया है कि बीएस 4 के पार्ट्स को बनाया जाए, जिससे लगता है कि कंपनी भविष्य में इमिशन नियमों के तहत कार को नहीं बनाना चाहती है, जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि कार का उत्पादन बंद हो सकता है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरैन सायरस मिस्त्री ने कहा था कि टाटा मोटर्स पहले से ही 1000 करोड़ रुपए के नुकसान में चल रही है क्योंकि नैनों को जिंदा रखने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने टाटा नैनों को बंद करने की बात कही थी, लेकिन टाटा ग्रुप बोर्ड के सदस्यों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।

इसे भी पढ़ें- योगी के मंत्री बोले, भाजपा मुस्लिम विरोधी नहीं है क्योंकि पीएम दाढ़ी रखते हैं

Comments
English summary
Tata Nano production likely to be stopped only 1 car made in june.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X