क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जायरा वसीम के फैसले पर तसलीमा नसरीन का तीखा प्रहार, कहा-बुर्के में छिपा दिया जाता है मुस्लिम टैलेंट

Google Oneindia News

मुंबई। फिल्म 'दगंल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम ने अचानक बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करके चौंका दिया है, लोगों को समझ नहीं आ रहा कि बेहद ही प्रतिभाशाली अभिनेत्री जायरा वसीम ने आखिर कैसे ये सोच लिया कि वो एक्टिंग के कारण अल्लाह से दूर हो रही हैं, इस वक्त जायरा वसीम ही सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बनी हुई हैं, कुछ लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया है तो कुछ लोगों ने जायरा के फैसले को बचकाना कहा है।

जायरा वसीम के फैसले पर तसलीमा नसरीन का तीखा प्रहार

जायरा वसीम के फैसले पर तसलीमा नसरीन का तीखा प्रहार

सबसे तीखा रिएक्शन दिया बोल्ड लेखिका तसलीमा नसरीन ने, नारीवादी विचारों के लिए चर्चित तसलीमा ने ट्वीट किया कि प्रतिभाशाली अभिनेत्री जायरा वसीम ने अब ऐक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका अभिनय करियर अल्लाह में उनकी यकीन को खत्म कर रहा है। क्या बचकाना फैसला है! मुस्लिम समुदाय में बहुत सी प्रतिभाएं बुर्के के अंधेरे में रह जाती हैं।

यह पढें: दूसरी जाति के लड़के से प्यार करने पर मिली तालिबानी सजा, लड़की को लाठी-डंडों से पीटा, Video वायरल यह पढें: दूसरी जाति के लड़के से प्यार करने पर मिली तालिबानी सजा, लड़की को लाठी-डंडों से पीटा, Video वायरल

'एक्टिंग के कारण अल्लाह से दूर हो रही हूं मैं'

आपको बता दें कि जायरा ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर एक लंबा सा स्‍टेटमेंट शेयर कर अपने दिल की बात साझा की है। जायरा ने लिखा है कि 5 साल पहले मैंने बॉलीवुड में आने का फैसला लिया था और उसके बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई, ये जर्नी मेरे लिए आसान नहीं रही है , मैं लगातार 5 सालों से लड़ रही हूं लेकिन अब हिम्मत नहीं है इसलिए मैं बॉलीवुड से अपना नाता हमेशा के ल‍िए तोड़ रही हूं।

जायरा ने बयां किया अपना दर्द

जायरा ने बयां किया अपना दर्द

जायरा ने साफ शब्दों में लिखा है कि फिल्म इंड्स्ट्री से जुड़ने पर वो अपने धर्म इस्लाम से दूर होती जा रही हैं लेकिन वो बीते कुछ समय से खुद को समझाने की कोशिश कर रही थीं कि वो जो कर रही हैं वो सब सही है. लेकिन उन्हें आखिरकार समझ आ गया है कि अपने धर्म इस्लाम की बताई हुई राह पर चलने में वो एक बार नहीं बल्कि 100 बार असफल रहीं हैं, नई लाइफस्टाइल में वो फिट नहीं हो पा रही हैं इसी वजह से वो अब थक गई हैं और उन्होंने सिनेमा को छोड़ने का फैसला कर लिया है।

गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाया

गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाया

आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल' में गीता फोगाट की बचपन की भूमिका निभाने वाली जायरा का कश्मीर की वादियों से निकलकर फिल्मी कैनवस तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्हें फिल्मों में काम करने से उनके माता-पिता ने काफी रोका था क्योंकि उन्हें आज भी लगता था कि फिल्मों में काम करना अच्छी बात नहीं है।

जायरा वसीम का जन्म श्रीनगर में हुआ था

जायरा वसीम का जन्म श्रीनगर में हुआ था

जायरा वसीम का जन्म श्रीनगर में हुआ था। वो आधी कश्मीरी और आधी पंजाबी है। उनकी मां जारका वसीम है और उनके पिता ज़ाहिद वसीम है, ये दोनों ही लोग जम्मू कश्मीर के बैंक में Executive Manager हैं। जायरा ने जम्मू कश्मीर स्थित St. Paul's International Academy में पढ़ाई की है, यहीं की प्रिसिंपल ने जायरा के मां-बाप से कहा कि वो जायरा को फिल्मों में जाने से ना रोकें, उसके अंदर काफी प्रतिभा है। तब जाकर उन्हें 'दंगल' फिल्म में काम करने की परमिशन मिली, 'दंगल' फिल्‍म में जायरा ने गीता फोगाट का किरदार निभाया था।

फ्लाइट में हुआ था शारीरिक उत्पीड़न

करीब डेढ़ साल पहले जायरा इसलिए चर्चित हुई थीं जब उन्होंने अपने साथ फ्लाइट में शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, उनका आरोप था कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके ठीक पीछे बैठे शख्स ने उनके साथ छेड़छाड़ की, वो इंसान अपने गंदे इरादों के तहत अपने पैरों से उनकी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा था लेकिन पास बैठे लोगों ने उसे कुछ नहीं कहा और ना ही रोका। वीडियों में जायरा रो रही थीं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल कर रही थीं।

पहले भी रही हैं विवादों की शिकार, मांगनी पड़ी थी माफी

पहले भी रही हैं विवादों की शिकार, मांगनी पड़ी थी माफी

मात्र दो फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली जायरा वसीम कुछ वक्त पहले अपने राज्यवासियों की आलोचना का शिकार हुई थीं क्योंकि राज्य के कुछ लोगों को इस बात पर उन पर गुस्सा आया था कि उन्होंने पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी काफी बुराई की थी।लोगों की नाराजगी देखकर जायरा ने फेसबुक पर माफीनामा भी लिखा था कि यह एक खुली माफी है। मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरी हाल की गतिविधियों या जिन लोगों से मैं मिली हूं, उससे बेहद बुरा लगा है। मुझे रोल-मॉडल समझना उनकी बेइज्‍जती होगी और उनकी बेइज्‍जती हम सबकी बेइज्‍जती होगी।

यह पढ़ें: सिंदूर-मंगलसूत्र पर मौलवी को नुसरत जहां का जवाब, कहा- सेक्युलर भारत की नागरिक हूं, कुछ गलत नहीं किया यह पढ़ें: सिंदूर-मंगलसूत्र पर मौलवी को नुसरत जहां का जवाब, कहा- सेक्युलर भारत की नागरिक हूं, कुछ गलत नहीं किया

Comments
English summary
Talented actress Zaria Wasim now wants to quit acting because she thinks her acting career almost destroyed her faith in Allah. What a moronic decision! So many talents in Muslim community are forced to go under the darkness of the burqa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X