क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तरुण तेजपाल केस: लिफ्ट से निकलते हुए कपड़े ठीक करती दिखी थी पीड़िता

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। महिला पत्रकार के साथ यौन उत्‍पीड़न के मामले में फंसे तहलका के पूर्व संस्‍थापक संपादक तरुण तेजपाल और मुसीबत में फंस गए हैं। गुरुवार को गोवा की अदालत ने तरुण तेजपाल पर आरोप तय कर दिए। दरअसल गोवा पुलिस को होटल से मिली सीसीटीवी फुटेज ने पीड़िता के बयान में बताए गए तथ्यों की पुष्टि की है। जांच टीम में शामिल एक अधिकारी के मुताबिक होटल के ब्लॉक 7 की लिफ्ट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की 7 नवंबर की फुटेज में यह स्पष्ट है कि लिफ्ट में कुछ गलत हुआ था। अधिकारी के मुताबिक जिस लिफ्ट में कथित रूप से यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी, उसके बाहर की सीसीटीवी फुटेज पीड़िता के बयान की पुष्टि करती है।

लिफ्ट के पास महिला को अंदर खींचते दिखाई दे रहे थे तरुण तेजपाल

लिफ्ट के पास महिला को अंदर खींचते दिखाई दे रहे थे तरुण तेजपाल

जांच अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के दिखाई दे रहा है कि तेजपाल और पीडि़ता हॉलीवुड अभिनेता रोबर्ट डीनीरो को उनके रूम तक छोड़ते हैं। उसके बाद तेजपाल रात के लगभग 9 बजे पीडि़ता के साथ लिफ्ट में घुसते दिखाई देते हैं। उस वक्‍त तरुण तेजपाल का हाथ पीडि़ता के कंधो पर था। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि उसके बाद करीब 10:30 बजे के लगभग ग्राउड फ्लोर पर उसी लिफ्ट के पास पीडि़ता को अंदर खींचते हुए तरुण तेजपाल को देखा गया।

लिफ्ट से निकलते हुए कपड़े ठीक करती दिखी थी पीड़िता

लिफ्ट से निकलते हुए कपड़े ठीक करती दिखी थी पीड़िता

अधिकारी ने बताया कि फुटेज में लिफ्ट लगभग दो मिनट बाद दूसरी मंजिल पर खुलती दिखाई देती है। उन्होंने कहा, महिला अपने कपड़े ठीक करते हुए लिफ्ट से बाहर आती और सीढ़ियों से नीचे उतरती नजर आ रही है तथा तेजपाल उसका पीछा करता दिखाई देता है।

क्‍या था पूरा मामला

क्‍या था पूरा मामला

तरुण तेजपाल के खिलाफ यह मामला 2013 का है जब गोवा में थिंक फेस्ट के दौरान एक फाइव स्टार होटल की लिफ्ट में तरुण तेजपाल ने सहकर्मी को सेक्शुअली हैरेस किया था। इसके बाद महिला कर्मचारी ने अपने सीनियर्स से इस घटना का जिक्र किया था और मीडिया में पीड़िता, तेजपाल और तहलका की तत्कालीन मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी के बीच बातचीत की ईमेल भी पब्लिश हुई थी। उसके बाद तरुण को गिरफ्तार किया गया था।

तेजपाल ने कहा था- सहमति से हुआ सब कुछ

तेजपाल ने कहा था- सहमति से हुआ सब कुछ

हालांकि तरुण तेजपाल ने शुरआत में इस घटना के लिए महिला से माफी मांगी थी लेकिन बाद में उसने कहा कि यह ‘‘शराब के नशे में किया गया हंसी मजाक था और सब कुछ सहमति से हुआ था। पत्रकार ने तेजपाल के दावों का खंडन किया था।

Read Also- BHU हॉस्‍पिटल हेड पर फिजी महिला का बड़ा आरोप- 'उसने KISS किया, हमबिस्तर होने को कहा'Read Also- BHU हॉस्‍पिटल हेड पर फिजी महिला का बड़ा आरोप- 'उसने KISS किया, हमबिस्तर होने को कहा'

Comments
English summary
A senior police officer, who is associated with the investigation of alleged sexual assault of a journalist by ‘Tehelka’ founder Tarun Tejpal, has revealed that the aggrieved woman was seen adjusting her clothes in the CCTV footage recorded just outside the lift where the assault took place.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X