क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC: हॉट सीट पर बैठी तापसी पन्‍नू नहीं बता पाईं कुंभ का मतलब, लोगों को याद आ गईं सोनाक्षी

Google Oneindia News

Recommended Video

KBC मे Taapsee Pannu नहीं बता पाईं Kumbh का मतलब, याद आ गईं Sonakshi| वनइंडिया हिंदी

मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 15 नवंबर को टेलीकास्‍ट हुआ एपिसोड काफी खास था। केबीसी का यह 11वां सीजन है और जो एपिसोड शुक्रवार को टेलीकास्‍ट हुआ उस पर सोशल एक्टिविस्‍ट डॉक्‍टर अच्‍युत सामंत हॉटसीट पर पहुंचे थे। ओडिशा के डॉक्‍टर सामंत काफी मशहूर हैं। उनकी मदद के लिए एपिसोड पर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस तापसी पन्‍नू मौजूद थीं। लेकिन एक सवाल के जवाब में डॉक्‍टर सामंत फंस गए और इस एपिसोड पर जो कुछ हुआ, उसके बाद दर्शकों को केबीसी का वह एपिसोड याद आ गया जिसमें सोनाक्षी सिन्‍हा आई थीं।

तीन लाइफलाइन का प्रयोग

तीन लाइफलाइन का प्रयोग

तापसी और डॉक्‍टर सामंत की जोड़ी ने एपिसोड खत्‍म होने तक तीन लाइफलाइन का प्रयोग कर 12.50 लाख रुपए जीते थे। इसी बीच एक ऐसा सवाल आया जिसने सोनाक्षी सिन्हा वाले एपिसोड की याद दिला दी। लोगों को इस एपिसोड के बाद इस बात पर यकीन होने लगा है कि बॉलीवुड एक्‍टर अक्‍सर पौराणिक कथाओं या धर्म ग्रंथ पर आधारित सवाल का जवाब देने में कमजोर साबित हो जाते हैं। इस एपिसोड में तापसी इस सवाल का जवाब देने में असफल हो गईं कि कुंभ मेले में कुंभ का क्‍या मतलब है।

सोनाक्षी नहीं दे पाईं रामायण से जुड़े सवाल का जवाब

सोनाक्षी नहीं दे पाईं रामायण से जुड़े सवाल का जवाब

दबंग सीरीज की लीड एक्‍ट्रेस सोनाक्षी यह बताने में असफल रही थीं कि हनुमान किसके लिए संजीवनी लेने गए थे? एपिसोड के बाद लोगों ने उन्‍हें सोशल मीडिया पर काफी बुरी तरह से ट्रोल किया था। तापसी और डॉक्‍टर सामंत से पूछा गया था कि कुंभ मेला में कुंभ का शाब्दिक अर्थ क्या है? इस पर दोनों ने लाइफलाइन का प्रयोग किया था। लाइफलाइन की मदद से उन्‍होंने इसका जवाब दिया और बताया कुंभ का मतलब घड़ा होता है। दोनों की जोड़ी से फिर जो सवाल पूछा गया उस पर भी वह अटक गए थे।

कुछ और सवालों पर अटकी जोड़ी

कुछ और सवालों पर अटकी जोड़ी

दोनों से पूछा गया था, 'मध्यकालीन सिख योद्धाओं के लिए कौन से शब्द का प्रयोग किया जाता था जिसका फारसी में अर्थ मगरमच्छ है? इस पर दोनों ने लाइफलाइन का प्रयोग किया और सही जवाब दिया निहंग। इसके बाद दोनों से पूछा गया, पाक्योंग हवाई अड्डा किस राज्य का पहला हवाई अड्डा है? इस पर भी दोनों ने लाइफलाइन का प्रयोग किया और इसका सही जवाब सिक्किम के तौर पर दिया। डॉ. अच्युत सामंत ओडिशा के जानेमाने संस्‍थान केआईएसएस (केआईएसएस) के संस्‍थापक है। इस संस्‍था में हजारों आदिवासी बच्चों को बिना किसी फीस के शिक्षा दी जाती है।

कौन हैं डॉक्‍टर सामंत

कौन हैं डॉक्‍टर सामंत

डॉक्‍टर सामंत ने बताया कि अगर वे इस संस्‍था में ना आते तो वे भी अपने दोनों बड़े भाइयों की तरह नक्सलवाद से प्रभावित हो जाते। इस शो में एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें दिखाया गया कि जिस बच्ची के पास पढ़ने की कोई सुविधा नहीं थी, उसे जब पढ़ने और कुछ कर दिखाने का मौका दिया गया तो भारत के अंडर 19 रग्बी टीम की कैप्टन बनी। डॉ. सामंत ने यह भी बताया कि बचपन में गरीबी देखने के बाद यह ठाना कि वो जिन कठिनाइयों से गुजरे भविष्य में ऐसे बच्चों की मदद करेंगे, जिनके सामने भी ऐसी ही परेशानियां हैं।

Comments
English summary
Bollywood actress Tapsee Pannu failed to tell the meaning of Kumbh at the show Kaun Banega Cororpati (KBC).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X