क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आलोक नाथ के साथ काम करने पर तनुश्री ने अजय देवगन को सुनाई थी खरी खोटी, अब मिला जवाब

Google Oneindia News

मुंबई। हाल ही में मीटू मूवमेंट के चलते चर्चा में आईं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक खुले खत में अजय देवगन को खूब खरी खोटी सुनाई थी। दरअसल वे अजय देवगन द्वारा उनकी फिल्म 'दे दे प्यार दे' में उनके आलोकनाथ के साथ काम करने से नाराज थीं। उनका कहना थी कि अजय एक यौन शोषण के आरोपी के साथ कैसे काम कर सकते हैं। ऐसे में अब अजय ने उनकी एक एक बात का जवाब दिया है।

 तनुश्री ने अजय को सुनाई थी खरी खोटी

तनुश्री ने अजय को सुनाई थी खरी खोटी

दरअसल तनुश्री ने अजय की आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे के लिए उन्हें खूब बातें सुनाई थीं। उन्होंने कहा था कि- 'फिल्म इंडस्ट्री झूठे दिखावेबाज और दोगले लोगों से भरी पड़ी है'। उन्होंने सीधे अजय देवगन पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे एक ओवर रेटेड एक्टर और इंसान हैं जिनके पास अच्छी पीआर मशीनरी है और वे लोगों को भावनाओं के सावधानी से छल लेते हैं।

एक बूढ़ा मूर्ख जो सही और गलत के बीच अंतर नहीं बता सकता है और इस वक्त क्या जरूरी है।

अजय देवगन ने तनुश्री के दिया ऐसा जवाब

अजय देवगन ने तनुश्री के दिया ऐसा जवाब

अजय देवगन की ओर से आए बयान में कहा गया कि - जब ये सारा मीटू मूवमेंट चल रहा था तो मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री के अपने साथियों के साथ खड़ा था दो कि महिलाओं की इज्जत करते हैं और उनके खिलाफ कुछ भी गलत बर्दाश्त नहीं कर सकते। मेरा स्टैंड अब भी नहीं बदला है। इसके अलावा जहां तक अपनी फिल्म दे दे प्यार दे में आलोक नाथ के साथ काम करने का सवाल है तो मैं कुछ चीजें साफ कर देना चाहता हूं।

#MeToo में फंसे आलोक नाथ के साथ काम करने पर तनुश्री ने अजय देवगन को कहा पाखंडी

'आलोक नाथ के साथ बहुत पहले पूरी हो चुकी थी शूटिंग'

'आलोक नाथ के साथ बहुत पहले पूरी हो चुकी थी शूटिंग'

अजय देवगन ने आगे कहा कि- इस फिल्म को अक्टूबर 2018 में रिलीज होना था। इसकी शूटिंग सितंबर में ही पूरी हो चुकी थी। वहीं फिल्म में आलोक नाथ वाला हिस्सा अगस्त में ही मनाली में शूट हो चुका था। इसमें पूरे 40 दिन लगे थे और कुल 10 एक्टर थे। आलोक नाथ पर अक्टूबर में आरोप लगे तब तक हम लोगों में से कई तो अपनी अगली फिल्म पर भी काम शुरू कर चुके थे।

'आलोक नाथ को फिल्म से हटाना नामुमकिन'

'आलोक नाथ को फिल्म से हटाना नामुमकिन'

अजय ने आगे कहा कि नया एक्टर ढूंढना और सभी किरदारों को दोबारा इकट्ठा कर दोबारा शूटिंग करना लगभग नामुमकिन है। इसे निर्माताओं को बड़ा नुकसान हो जाएगा। हर कोई जानता है कि फिल्म बनाना कितनी बड़ी प्रक्रिया है। आलोक नाथ की जगह अब उनके सीन को किसी और के साथ शूट करना मेरा अकेले का निर्णय नहीं हो सकता। अगर किसी तरह मैं ये कर भी लेता हूं तो सभी किरदारों के एक बार फिर 40 दिनों के लिए एक साथ लाना आसान नहीं होगा। इसका खर्चा भी दोगुना हो जाएगा। फिर बता दूं कि मैं मीटू मूवमेंट को लेकर काफी गंभीर हूं।

यह भी पढ़ें- जानिए महाराष्ट्र की नासिक लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

Comments
English summary
tanushree dutta who slammed ajay devgan for working with alok nath now got the response
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X