क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तनुश्री दत्ता ने कहा, '#MeToo से अगर डरे हुए हैं पुरुष, तो डरना भी चाहिए'

भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने कहा कि उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद है। तनुश्री ने कहा कि ऐसे मामलों को भारत में गंभीरता से नहीं लिया जाता, लेकिन फिर भी उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।

Google Oneindia News
Tanushree Dutta

नई दिल्ली। भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने कहा कि उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद है। तनुश्री ने कहा कि ऐसे मामलों को भारत में गंभीरता से नहीं लिया जाता, लेकिन फिर भी उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा। नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वालीं तनुश्री ने कहा कि अगर इन सबसे पुरुष डरे हुए हैं, तो ये अच्छी बात है। बता दें कि हाल ही में तनुश्री ने नाना पाटेकर पर 10 साल पहले उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि पाटेकर ने 10 साल पहले फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनका उत्पीड़न किया था।

तनुश्री ने कहा, 'मैं एक लड़ाई लड़ रही हूं'

तनुश्री ने कहा, 'मैं एक लड़ाई लड़ रही हूं'

तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद पुलिस के पास पहुंच चुका है। एक्ट्रेस ने उम्मीद जताई है कि उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा। एक कार्यक्रम में बोलते हुए तनुश्री ने कहा, 'मैं उम्मीद कर रही हूं कि मुझे इंसाफ मिलेगा, लेकिन ये नहीं मालूम कैसा इंसाफ। हमारे देश में उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। सामने वाले को इसे भूलने को कहा जाता है। ऐसा कर आप एक गलत माहौल बना रहे हैं। मैं एक लड़ाई लड़ रही हूं।'

दक्षिण पहुंचा #MeToo, एक्ट्रेस अमाला पॉल ने डायरेक्टर पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपदक्षिण पहुंचा #MeToo, एक्ट्रेस अमाला पॉल ने डायरेक्टर पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

खुद के बचाव के लिए तनुश्री ने तोड़ी चु्प्पी

खुद के बचाव के लिए तनुश्री ने तोड़ी चु्प्पी

तनुश्री को कई बड़ी फिल्मी हस्तियों का समर्थन मिला था, वहीं कई इसपर चुप्पी साधी रहे। 'मैं नेशनल टेलीविजन पर 10 साल तक रही। मेरा फिल्मों में करियर था, खोने को करियर था। मुझे खुद का बचाव करना था। मैंने खुद को हीरो साबित करने के लिए नहीं, बल्कि खुद का बचाव करने के लिए बोला।' #MeToo अभियान से देश में एक क्रांति सी फैल गई है। इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर नाम बताकर शर्मसार करने से पुरुष डरे हुए हैं, तो उन्हें डरना भी चाहिए।

तनुश्री ने की देश में #MeToo की शुरुआत

तनुश्री ने की देश में #MeToo की शुरुआत

नाना पाटेकर के खिलाफ बोलने पर तनुश्री पर कई तरह के आरोप भी लगे थे। कई सितारों ने कहा था कि वो ये सब पब्लिसिटी और फिल्मों में वापस आने के लिए कर रही हैं। इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने ये सब किसी उद्देश्य से नहीं कहा। मैंने दस साल पहले जो दरवाजे खटखटाए, वो नहीं खुले। मैं भारत छुट्टियों के लिए आई और मीडिया में से किसी ने मुझसे #MeToo पर पूछा और मैंने बस अपना जवाब दिया कि जो मेरे साथ हुआ था उसपर ध्यान नहीं दिया गया।'

एक्‍ट्रेस प्रियंका का आरोप- मैं बिकिनी पहनकर आई तो साजिद खान ने पैंट खोल ली और बोले...एक्‍ट्रेस प्रियंका का आरोप- मैं बिकिनी पहनकर आई तो साजिद खान ने पैंट खोल ली और बोले...

Comments
English summary
Tanushree Dutta On Men Being Scared Of #MeToo, 'They Should Be'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X