क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विवादित विज्ञापन को वापस लेने के बाद सामने आया 'तनिष्क' का पहला बयान, जानिए क्या कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत के फेमस जूलरी ब्रांड 'तनिष्क' के विज्ञापन में मचा बवाल अब सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रह गया है। एड को लेकर बॉलीवुड सितारे और राजनीतिक हस्तियों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करने के बाद पहली बार तनिष्क ने एक बयान जारी कर विज्ञापन को वापस लेने की बात कही है। कंपनी ने कहा कि हम अनजाने में लोगों की भावनाओं को हुए नुकसान के लिए दुख प्रकट करते हैं, हम अपने कर्मचारियों, पार्टनर्स और स्टाफ स्टोर की भलाई को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन को वापस लेते हैं।

यूट्यूब से हटाना पड़ा विज्ञापन

यूट्यूब से हटाना पड़ा विज्ञापन

गौरतलब है कि हाल ही में तनिष्क ने अपने नए कलेक्शन एकत्वम की शुरुआत की जिसका विज्ञापन यूट्यूब पर पोस्ट किया गया। तनिष्क ने अपने एड में हिंदू-मुस्लिम परिवार के बीच शादी के बंधन को दिखाया था जिसे सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने लव जिहाद का नाम दिया। इस विज्ञापन को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि आखिर में तनिष्क को वह एड यूट्यूब से हटाना पड़ा। अब तनिष्क ने अपना एक बयान जाने कर एड वापस लेने की बात कही है।

तनिष्क ने वापस लिया विज्ञापन

अपने बयान में तनिष्क ने कहा, एकत्वम कैंपेन के पीछे विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का एक साथ आकर जश्न मनाने का आइडिया है। इस चुनौतीपूर्ण समय में स्थानीय समुदाय और परिवार एकता का जश्न मना रहे हैं, इस फिल्म पर हमारे उद्देश्य के विपरीत लोगों की गंभीर प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, अनजाने में लोगों की आहत हुई भावनाओं के लिए हम दुख प्रकट करते हैं, हम अपने कर्मचारी, पार्टनर्स और स्टाफ स्टोर की भलाई को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन को वापस लेते हैं।

Recommended Video

Gujarat: Tanishq के मैनेजर से लिखवाया माफीनामा, मिल रहे हैं धमकी भरे Call | वनइंडिया हिंदी
तनिष्क के विज्ञापन को दिव्या दत्ता ने दी आवाज

तनिष्क के विज्ञापन को दिव्या दत्ता ने दी आवाज

विज्ञापन को अपनी आवाज देने वाली फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने कहा है कि जिस तरह से कंपनी ने यह विज्ञापन वापस लिया, उससे वह दुखी हैं। बता दें कि 45 सेकेंड के तनिष्क के एड वीडियो में एक हिंदू महिला को मुस्लिम परिवार की वधू के दौर पर दिखाया गया है। वधू के हिंदू होने के बावजूद परिवार वाले हिंदू रिति-रिवाज से सभी परंपराओं का पालन करते हैं, इस ऐड के जरिए एकत्व दिखाने की कोशिश की गई थी। लेकिन एड का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि हिंदू त्योहार के दौरान ही इस तरह के विज्ञापन के जरिए एक प्रोपेगेंडा चलाया जाता है।

यह भी पढ़ें: तनिष्क एड के बहिष्कार पर शशि थरूर का जवाब- हिंदू-मुस्लिम एकता से दिक्कत, तो भारत का बायकॉट करो

Comments
English summary
Tanishq first statement revealed after withdrawal of controversial advertisement know what said
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X